Technology

Nokia के टॉप 3 फीचर्स फोन्स, कीमत 5000 रुपये से भी कम, देखे फीचर्स

अगर आप स्मार्टफोन फोन को स्विच कर फीचर फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपके पास बजट भी काफी कम है तो आपके पास काफी सारे ऑप्शन मौजूद हैं।

Nokia के टॉप 3 फीचर्स फोन्स, कीमत 5000 रुपये से भी कम, देखे फीचर्स

मौजूद समय में मार्केट में ज्यादातर स्मार्टफोन 15 से 25 हजार रुपये में उपलब्ध हैं। लेकिन हम इस लेख में नोकिआ के तीन ऐसे फीचर्स की बात करने जा रहे हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये तक है। इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Nokia Top 3 Feature Phone Under Rs 5000

सबसे पहले बात करते हैं Nokia 150 2020 की, इसमें 2.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 4MB RAM और 4MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसको माइक्रोएडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 1020 mAh की बैटरी दी गई है।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस फोन में सीरीज 30 दिया गया है। वहीं फोन की लंबाई 132.00 mm, चौड़ाई, 50.50 mm, मोटाई 15.00 mm और वजन 90.54 ग्राम है। ये तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें Black, Cyan और Red आदि शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 2,399 रुपये है।

Read more : कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मारा थप्पड़….

अब बात करते हैं Nokia 5310 की, इसमें 2.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। इस फोन में 8MB रैम और 16 एमबी का स्टोरेज दिया गया है। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं। इस फोन को पावर देने के लिए 1200 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें सीरीज 30 प्लस दिया गया है। डायमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 123.70 mm, चौड़ाई, 52.40 mm, मोटाई 13.10 mm और वजन 88.20 ग्राम है। इस स्मार्टफोन को वाइट White/Red और Black/Red में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3,449 रुपये है।

Nokia के टॉप 3 फीचर्स फोन्स, कीमत 5000 रुपये से भी कम, देखे फीचर्स

वहीं आप कम कीमत में Nokia 3310 भी खरीद सकते हैं। इसमें 2.40 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेज्यूशन 240×320 पिक्सल है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4एमबी की रैम और 12एमबी का स्टोरेज दिया गया है। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्टेंड कर सकते हैं। पावर देने के लिए 1200mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को चार कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है। जिसमें वार्म रेड, डार्क ब्लू, येलो और ग्रै है। इसकी कीमत की बात करें तो 3,699 रुपये है।

Back to top button