Technology

75 इंच तक बड़े साइज में Toshiba C350NP 4K स्मार्ट TV भारत में Rs 26,999 से शुरू

Toshiba ने भारत में अपने नए C350NP 4K Smart TV पेश किए हैं। स्मार्ट टीवी में कंपनी ने 4 साइज उतारे हैं जिसमें 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, और 75 इंच के टीवी मॉडल शामिल हैं। टीवी में बेजल्स लगभग न के बराबर हैं जो इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है। इनमें Toshiba REGZA Engine ZR दिया गया है। इस इंजन की मदद से टीवी शार्प, रियल लाइफ जैसी इमेज 4K रिजॉल्यूशन में दिखाने की क्षमता रखता है। टीवी में 24W के स्पीकर मिलते हैं। 75 इंच मॉडल में 34W स्पीकर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

75 इंच तक बड़े साइज में Toshiba C350NP 4K स्मार्ट TV भारत में Rs 26,999 से शुरू

Toshiba C350NP 4K Smart TV price

Toshiba C350NP 4K TV की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें इसका 43 इंच मॉडल आता है। लाइनअप में टॉप मॉडल 75 इंच का है जिसकी कीमत 84,999 रुपये है। इन्हें Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Toshiba C350NP 4K Smart TV specifications

Toshiba की नई C350NP 4K TV सीरीज में कंपनी ने डिजाइन पर खास ध्यान दिया है। टीवी में अल्ट्रा थिन बेजल मिलते हैं यानी टीवी में बेजल्स लगभग न के बराबर हैं। यह डिजाइन इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है। इनमें Toshiba REGZA Engine ZR दिया गया है। इस इंजन की मदद से टीवी शार्प, रियल लाइफ जैसी इमेज 4K रिजॉल्यूशन में दिखाने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही टीवी में Dynamic Tone Mapping फीचर है जिसकी मदद से पिक्चर क्वालिटी और ज्यादा बेहतर हो जाती है।

Read more : 79 साल बाद फटने वाला है एक तारा, जानें पूरा मामला

सीरीज के इन टीवी में कंपनी ने खासतौर पर गेमर्स का ध्यान रखा है। टीवी में डेडीकेटेड स्पोर्ट्स मोड, और गेम मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड), VRR (वेरिएबल रिफ्रेश रेट), और e-ARC (एनहांस्ड ऑडियो रिटर्न चैनल) जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए टीवी में REGZA Power Audio, Dolby Audio, Dolby Atmos, और DTSX तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

75 इंच तक बड़े साइज में Toshiba C350NP 4K स्मार्ट TV भारत में Rs 26,999 से शुरू

टीवी में 24W के स्पीकर मिलते हैं। 75 इंच मॉडल में 34W स्पीकर दिए गए हैं। ये टीवी Google TV पर चलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.3, डुअल बैंड वाई-फाई और कई HDMI व USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

Back to top button