हेडलाइनटॉप स्टोरीज़बिग ब्रेकिंग

दर्दनाक: कोरबा में एसी का सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर, जानिये क्यों होता ये ब्लास्ट, कैसे रोक सकते हैं इसे

कोरबा 3 अप्रैल 2024। कोरबा में आज दर्दनाक हादसा हो गया। एसी का सिलेंडर फटने से एक युवक की जहां मौत हो गयी, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गर्मी के इस सीजन में इस तरह की ये पहली घटना है। घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना के पवन टाकीज के पास की है। कुसमुंडा कुचैन के रहने वाला संजय पटेल अपने एक साथी के साथ एसी के सिलेंडर में गैस भरवाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक से ब्लास्ट हो गया। घटना में संजय पटेल की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

AC में ब्लास्ट क्यों होता है?

एसी में ब्लास्ट होने के कुछ कारण हो सकते हैं, जिनकी जानकारी हम नीचे बता रहे हैं.

  1. पुराने और घटिया किस्म के एसी का इस्तेमाल करना.
  2. कंप्रेसर में गंदगी का होना. इससे कंप्रेसर जाम हो सकता है.
  3. कमरे के साइज के हिसाब से एसी की कैपेसिटी का ना होना.
  4. एसी से गैस लीक होना या कमरे या एसी के अंदर जाम होना.
  5. अगर एसी लंबे समय तक लगातार चलता है तो एसी पर दबाव बढ़ जाएगा. इससे वो गर्म हो जाएगा और शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है.
  6. बिजली के हाई वोल्टेज इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर दबाव बढ़ाते हैं.
  7. लंबे समय से एसी की सर्विस का ना होना.
  8. बिजली कड़कने या बारिश के दौरान एसी चलाना. अर्थिंग सिस्टम के खराब होने पर एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है.

AC में धमाका होने से कैसे बचें?

एसी में ब्लास्ट होने जैसी घटनाओं से बचने के लिए इन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

  1. प्रोफेशनल से एसी कीि रेगुलर सर्विस कराएं.
  2. कमरे के साइज के हिसाब से सही कैपेसिटी का एसी लगवाएं.
  3. टॉप और विश्वसनीय ब्रांड का एसी खरीदें.
  4. लगातार एसी ना चलाएं और बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें.
  5. बिजली के कनेक्शन, सॉकेट और फिल्टर की नियमित जांच करें.
  6. हाई वोल्टेज से बचने के लिए घर में सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल करें.

बारिश और गरज के दौरान एसी का इस्तेमाल बंद कर दें. इसके अलावा घर की छत पर थंडर प्रोटेक्शन सिस्टम लगाना चाहिए. एसी को एक बार में आठ घंटे से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, बाहरी मशीन को ऐसी जगह पर रखना चाहिए, जहां हवा आती रहे.

 

Back to top button