बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

Trains Canceled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेगी रद्द, कईयों के रूट बदले, कई चलेगी देरी से, देखिये लिस्ट

बिलासपुर 22 अप्रैल, 2023। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के भिलाई एवं कुम्हारी के बीच ए-केबिन और डी-केबिन के बीच समपार संख्या 844/20-22 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को किया जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन बिलासपुर रेल मण्डल में मालगाड़ी दुर्घटना ग्रस्त होने तिथि में परिवर्तन किया है अब यह कार्य दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को 09.00 बजे से दिनांक 24 अप्रैल, 2023 को 21.00 बजे तक किया जाएगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी। वहीं, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर कल प्रातः सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ था और दिनांक 20 अप्रैल, 2023 को देर रात को एक लाइन पर गाड़ियो का परिचालन किया गया है ।



रद्द होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  2. दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
    ⏩ 22 अप्रैल 2023 को कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी रद्द रहेगी ।
  3. ⏩ 22 अप्रैल 2023 को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  4. 22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  5. गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारंभ की गई गाड़ियां
  6. ⏩ 22 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल स्पेशल, बिलासपुर-अनूपपुर-बिलासपुर के मध्य चलेगी। |
  7. ⏩ 22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी स्पेशल पैसेजर अनूपपुर और बिलासपुर के मध्य चलेगी ।
  8. ⏩ 22 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल स्पेशल मेमू अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी |
  9. ⏩ 22 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल अननुपुर –अम्बिकापुर के मध्य चलेगी ।
  10. ⏩ 22 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747/08748 शहडोल-कटनी -बिलासपुर मेमू रवाना होगी ।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को अंतागढ़ से छूटने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को रायपुर से छूटने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग से ही अंतागढ़ के लिए रवाना होगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी :-

  • 22 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – कटनी मुड़वारा के रास्ते चलेगी ।
  • 21 अप्रैल 2023 को पूरी से चली ट्रेन नंबर 18477 पूरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-नागपुर-इटारसी-बीना के रास्ते चलेगी ।
  • 22 अप्रैल 2023 को विशाखापटनम से चली ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-जुझारपुर-बीना-आगासोद के रास्ते चलेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

  • दिनांक 21 अप्रैल, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईंनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 22 अप्रैल, 2023 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
  • दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।

Back to top button