360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ बेजोड़ Oppo K12x 5G स्मार्टफोन

360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ बेजोड़ Oppo K12x 5G स्मार्टफोन

360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ बेजोड़ Oppo K12x 5G स्मार्टफोन K सीरीज में आने वाले इस फोन को कंपनी ने K12x 5G का नाम दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। ये फोन 29 जुलाई को भारत में लॉन्च हो गया। इसमें कई खासियत मिलने वाली हैं। सबसे बड़ी बात है कि हर बार की तरह ओप्पो का ये फोन भी लाइट वेट होने वाला है। ये IP 54 रेटिंग के साथ आता है। ये फोन दो कलर वैरिएंट में आएगा, जिसमें Breeze Blue और Midnight Violet शामिल है

Telegram Group Follow Now

OPPO K12x फ़ोन डिस्प्ले

Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो आपको ये phone में 360 Damage Proof Armored Body देखने को मिलेगा। जिससे आपको 6.67 इंच का hd plus display भी दिया जायेगा। जो गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इसे भी जाने :-मार्केट में 16,000 की कीमत में मिल रही है चमचमाती Bajaj Pulsar 220 F बाइक

OPPO K12x  फ़ोन बैटरी डिटेल्स

OPPO K12x 5G में 5100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे आप कम-से-कम 335 घंटे कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा 15.77 घंटे यूट्यूब पर बिता सकते हैं और करीब 10 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके साथ आपको 45W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग मिलती है जो महज 10 मिनट में ही बैटरी को 30% तक और 74 मिनट में 100%  तक चार्ज करती है। OPPO K12x 5G की बैटरी लाइफ चार साल से भी अधिक है और 1600 चार्ज साइकल के बाद भी 80% इसकी कैपेसिटी मेंनटेन रहेगी। बैटरी की लाइफ बेहतर बनाने इसमें पॉजिटिव इलेक्ट्रोड पर डबल लेयर कोटिंग है और निगेटिव पर ट्रिपल लेयर की कोटिंग की गई है। यह कोटिंग ही फोन की बैटरी की लाइफ को लंबी बनाते हैं। फोन के साथ मिलने वाला OPPO का स्मार्ट चार्जिंग फीचर यूजर्स के चार्जिंग पैटर्न को समझता है और उसके हिसाब से बैटरी को ऑप्टिमाइज करता है

360 डिग्री प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ बेजोड़ Oppo K12x 5G स्मार्टफोन

यह भी जाने :-मार्केट में 16,000 की कीमत में मिल रही है चमचमाती Bajaj Pulsar 220 F बाइक

OPPO K12x फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स

ओपो के12एक्स स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर पेश किया जाएगा जिसके साथ कलरओएस 14 की लेयर देखने को मिल सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यही चिपसेट चीनी मॉडल में ​दिया गया था। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Adreno 619 GPU मिलने की उम्मीद है।

OPPO K12x फ़ोन कीमत डिटेल्स

ओपो के12एक्स स्मार्टफोन मिड बजट में उतारा जाएगा। फिलहाल फोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर की जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन मोबाइल डिस्प्ले तथा चार्जिंग तकनीक को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि OPPO K12x 5G की कीमत इंडिया में 15,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। वहीं इस ओपो मोबाइल के सबसे बड़े वेरिएंट का रेट भी 20,000 रुपये से कम देखने को मिल सकता है।

इसे भी जाने :-Punch को धूल चटाने आ गयी क्वालिटी फीचर्स वाली Maruti Suzuki Alto 800 कार

NW News