हेडलाइन

VIDEO-बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर, राजभवन ने जारी की अधिसूचना, आज सुबह डिप्टी सीएम के बयान से मची थी सनसनी

रायपुर 21 जून 2024। मंत्री पद से बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार हो गया है। आज सुबह ही उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने ये कहकर हलचलें बढ़ा दी थी कि अभी बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री इसे लेकर विचार कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री के इस बयान को बाद सस्पेंस बढ़ गया था कि क्या बृजमोहन अग्रवाल अभी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे।

लेकिन, उप मुख्यमंत्री के बयान के कुछ देर बाद ही राजभवन की वो अधिसूचना सामने आयी है, जिसमें मंत्री पद से बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।

राजभवन से जारी पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल ने बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। ये त्यागपत्र 19 जून की तारीख से स्वीकार किया गया है।

 

Back to top button