टॉप स्टोरीज़

5 सेकंड की तबाही का वीडियो: सिर्फ 5 सेकंड में बह गया पूरा मकान…..नामों-निशान हो गया गायब, रौंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

कोक्कयार 18 अक्टूबर 2021। बारिश का कहर केरल में जमकर बरस रहा गया। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दर्जनों लोगों का अब तक पता नहीं है। इनसब हालातों के बीच तबाही का एक वीडियो सामने आया है।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

बाढ़ के पानी में एक घर पूरी तरह से ढह गया, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक घर की तरफ बाढ़ का पानी आ रहा है और फिर कुछ ही सेकंड के बाद घर पूरी तरह जमींदोज हो जाता है। इस वीडियो को देख विभीषिका का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

रेस्क्यू के लिए सेना को तैनात किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए पातनमथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow


केरल में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो गई है। कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। जानकारी के अनुसार, कोक्कायार में बीते दिन हुए भूस्खलन के बाद आज तीन शव बरामद हुए हैं।  इसी के साथ राज्य में  अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग लापता हैं। मरने वालों में 13 लोग कोट्टायम और आठ लोग इडुक्की के बताए जा रहे हैं। जबकि अन्य जिलों में भी मौत हुई है।

Back to top button