बिग ब्रेकिंग

शिक्षकों की खबर : DEO ने दिये एरियर्स वसूली के आदेश….7 दिन के भीतर जमा कराना होगा पैसा… देखिये शिक्षकों की लिस्ट

जांजगीर 27 मई 2022। जिला शिक्षा अधिकारी ने जैजैपुर विकासखंड अधिकारी को एरियर्स वसूली के निर्देश दिये हैं। इस बाबत डीईओ ने जैजैपुर बीईओ को भेजे अपने पत्र में कहा है कि पंचायत संवर्ग के कई शिक्षकों का नियम विरुद्ध अतिरिक्त राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिन पंचायत संवर्ग के शिक्षकों के निमन पद पर रहते हुए जिला व जनपद पंचायतों से अनुमति प्राप्त कर उच्च पद पर आवेदन प्रस्तुत कर नियुक्त हुए हैं, उनकी सेवा गणना निम्न पद पर कार्यअवधि से नहीं किया जायेगा। नव नियुक्ति पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी सेवाओं की गणना होगा।

पत्र में कहा है गया है कि जिन शिक्षकों को अतिरिक्त भुगतान किया गया है, उन्हें 7 दिन के भीतर बैंक ड्राफ्ट, चेक या डीडी के जरिये कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।

ये हैं लिस्ट …

Back to top button