स्पोर्ट्स

विराट कोहली T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का रिकॉर्ड बनाकर हुए रिटायर

विराट कोहली ने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट लेते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 76 रनों की मैच जीताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ उन्होंने T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

विराट कोहली T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का रिकॉर्ड बनाकर हुए रिटायर

विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने हमवतन सूर्यकुमार यादव से छीन लिया है।

सूर्यकुमार यादव 15 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं।

हालांकि, सूर्यकुमार के पास जल्द ही इस रिकॉर्ड को वापस हासिल करने का मौका होगा क्योंकि विराट कोहली ने T20I से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

विराट कोहली के अलावा, रोहित शर्मा, सिकंदर रजा, मोहम्मद नबी और वीरनदीप सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Read more : विराट, रोहित के बाद अब रवींद्र जडेजा ने किया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास का ऐलान

इन सभी खिलाड़ियों ने 14-14 बार T20I में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।

बात मुकाबले की करें तो, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रनों के दम पर 176 रन बोर्ड पर लगाए थे।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने एक समय पर टीम इंडिया की सांसे बढ़ा दी थी।

विराट कोहली T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का रिकॉर्ड बनाकर हुए रिटायर

आखिरी 30 गेंदों पर टीम को जीत के लिए मात्र 30 ही रन चाहिए थे, मगर तब चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम की पारी लड़खड़ाई और भारत ने उन्हें 20 ओवर में 169 रनों पर ही रोक दिया।

टीम इंडिया यह मैच 7 रन के अंतर से जीती।

विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भी, T20I क्रिकेट में उनका नाम हमेशा सुनहरा अक्षरों में लिखा जाएगा।

टी20आई मैचों में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी:

खिलाड़ी POTM अवॉर्ड मैच
विराट कोहली 16 125
सूर्यकुमार यादव 15 68
रोहित शर्मा 14 159
सिकंदर रजा 14 86
मोहम्मद नबी 14 129
वीरनदीप सिंह 14 78

Back to top button