CG – छात्र का सम्मान: 10वीं पुनर्मूल्यांकन मेरिट सूची में मिला 10वां स्थान, साहू समाज ने छात्र पीयूष साहू का सम्मान…

धमतरी 2 जुलाई 2024। धमतरी में साहू समाज ने मेधावी छात्र पीयूष साहू को सम्मानित किया है, बताया जा रहा है कि धमतरी के छात्र पीयूष साहू ने पुनर्मूल्यांकन से राज्य मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है, जिसके लिए साहू समाज धमतरी द्वारा कक्षा दसवीं के पुनर्मूल्यांकन से छत्तीसगढ़ राज्य मेरिट सूची में 97.17 प्रतिशत के साथ दसवें स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र रत्नाबांधा कॉलेज रोड निवासी पीयूष कुमार साहू पिता तामेश्वर साहू का फूलमाला -गुलदस्ता से स्वागत कर,मुंह मीठा कराकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया गया ।
इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू,महाचिव यशवंत साहू,तहसील अध्यक्ष शहर धमतरी रोहित साहू, जिला सचिव लीलाराम साहू,जिला संगठन मंत्री गोपीकिशन साहू, रामेश्वर गंगबेर,परिक्षेत्र अध्यक्ष ललित चौधरी,राजेंद्र साहू, नीलमणि साहू,तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागवत साहू,महेंद्र साहू के साथ छात्र के परिजन मौजूद रहे।