Vyapam News : आज से व्यापम की परीक्षाएं शुरू, 920 पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी, देखिये शेड्यूल

रायपुर 7 जून 2023। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा 07 जून, 08 जून, 09 जून, 12 जून, 13 जून,14 जून, 15 जून, 16 जून, 19 जून , 20 जून , 21 जून और 22 जून 2023 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से 4ः15 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रुचि शर्मा, रायपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Telegram Group Follow Now

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग सेनेटाईजेशन मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा ।

आईटीआई के ट्रेनिंग अफसरों की पहले 333 सीटों से वैकेंसी निकाली गयी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर पदों की संख्या को 920 कर दी गयी। अब छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। व्यापम ने परीक्षा के पूर्व ट्रेड कोड भी जारी कर दिये हैं। कल सबसे पहले इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेकोनॉलजी सिस्टम मेंटेनेंस की परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी।

Related Articles

NW News