हेडलाइन

13 की मौत : भीषण बस हादसा… यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी…बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे…

धार 18 जुलाई 2022। एक दर्दनाक बस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी है। हादसा उस वक्त हुआ, जब यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिर गयी। घटना मध्य प्रदेश के धार की बताया जा रही है। अब तक 13 शव निकाले गये हैं, वहीं 15 लोगों को जिंदा बचाया गया है। इस घटना पर शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहत-बचाव का कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि पन्द्रह लोगों को बचाया जा सका है.इस घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने कहा कि वे ईश्वर से सभी के सकुशल रखने की कामना करते हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- धार जिले में खलघाट में नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है. मैं सरकार और प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत प्रदान पहुंचाने का काम किया जा सके.

बस खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। ये बस इंदौर से महराष्ट्र जा रहे हैं। ये घटना धार और खरगौन की सीमा पर हुआ है।

Back to top button