बिग ब्रेकिंग

शिक्षाकर्मियों का 16 करोड़ सिर्फ एक जिले में बकाया….. तो पूरे राज्य की क्या होगी स्थिति! सर्व शिक्षक संघ के सामने आने के बाद अब जिला पंचायत ने भुगतान के लिए राज्य से मांगी राशि

रायपुर 11अक्टूबर 2021। प्रदेश में शिक्षाकर्मियों का भले ही स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया हो लेकिन पंचायत विभाग से जुड़ी उनकी परेशानियों का अभी तक खात्मा नहीं हुआ है और इसका पता इस बात से चलता है कि अभी भी बिलासपुर जिले में ही शिक्षा कर्मियों को 16 करोड़ का भुगतान होना बाकी है । पंचायत विभाग में काम करने के दौरान शिक्षा कर्मियों को जो वित्तीय लाभ मिलना था उसका भुगतान पंचायत विभाग द्वारा समय पर नहीं किया गया जिसके चलते निम्न से उच्च पद, समयमान वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान जैसे मामलों में एरियर्स का भुगतान होना बाकी है ।

इसी मुद्दे को लेकर सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने जिला पंचायत के अधिकारियों से मुलाकात करके राशि जल्द भुगतान की मांग रखी जिसके बाद जिला पंचायत में पंचायत विभाग को पत्र लिखकर निम्न से उच्च पद पर गए शिक्षाकर्मियों के एरियर्स भुगतान के के लिए 9 करोड़ 65 लाख 46 हजार और समान तथा पुनरीक्षित वेतनमान के लिए तीन करोड़ 24 लाख 43 हजार 188 रुपए तथा अन्य प्रकार के एरियर्स के भुगतान के लिए 3 करोड़ 4 लाख 71 हजार की राशि की मांग रखी है । इस प्रकार जिले में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के एरियर्स भुगतान के लिए 15 करोड़ 94 लाख 60 हजार 188 रुपए की आवश्यकता है ।

इस मुद्दे पर सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने कहा कि

” केवल बिलासपुर जिले के शिक्षक साथियों के एरियर्स भुगतान के लिए लगभग 16 करोड़ की राशि की आवश्यकता है इससे पूरे राज्य के लिए अनुमान लगाया जा सकता है । यह राशि शिक्षकों के खाते में होने के बजाय विभाग के पास पड़ी है इससे शिक्षकों को सीधे तौर पर ब्याज का भी नुकसान हो रहा है । हमने राज्य कार्यालय और जिला कार्यालय दोनों से इस राशि को जल्द से जल्द जारी करने की मांग रखी है और उच्च अधिकारियों द्वारा जल्द भुगतान की बात कही गई है । “

Back to top button