हेडलाइन

शिवरात्रि पर बाबा भोले का प्रसाद बताकर खिला दिया भांग…छात्र, पुलिसकर्मी सहित 16 लोग पहुंचे अस्पताल

बालोद 19 नवंबर 2023। शिवरात्रि पर बाबा भोले का भांग का प्रसाद खाना भक्तों को महंगा पड़ गया। महाशिवरात्रि पर भांग पीकर 16 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। इन्होंने प्रसाद समझकर भांग मिला दूध पिया था। जिसके बाद इनकी तबीयत खराब होने लगी । इन 16 लोगों में स्कूली छात्र, पुलिसकर्मी और पंचायत सचिव भी शामिल है।

दरअसल शहर के जयस्तंभ चौक के पास पान ठेले वाला प्रसाद वितरण कर रहा था। उसने प्रसाद के लिए दूध का इंतजाम किया था। इसी दूध में उसने प्रसाद के नाम पर भांग भी मिला दी। इस दूध को कई लोगों ने पिया था। इसमें बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए। सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण समझकर भांग खाया और फिर उनकी तबीयत खराब हो गयी ।

एक छात्र तो साइकिल सहित ही गिर पड़ा। उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो और भी लोग भर्ती थे, तब समझ आया कि भांग की वजह से ऐसा हुआ। उसकी मां की शिकायत थी कि भांग बांटने वालों को बच्चों को तो ये नहीं देना चाहिए था।

Back to top button