हेडलाइन

186 कोरोना मरीज : छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ायी चिंता… रायपुर-दुर्ग में सबसे ज्यादा बढ़ा खतरा, बिलासपुर, बलौदाबाजार बेमेतरा में चिंताजनक आंकड़े

रायपुर 28 जून 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 186 नये मरीज मिले हैं। हाल के महीने में ये अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। बढ़ते मरीजों के साथ पॉजेटिविटी रेट भी बढ़ा है। आज प्रदेश में पॉजेटिविटी रेट 1.30 प्रतिशत रहा है। वहीं अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज बढ़कर 851 हो गये हैं।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 19 जिलों में आज 186 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। वहीं 84 मरीज आज स्वस्थ्य हुए हैं। रायपुर और दुर्ग में आज भी सर्वाधिक मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 46, जबकि दुर्ग में 47 नये मरीज मिले हैं। बिलासपुर में आज 21 नये कोरोना के केस आये हैं। बलौदाबादार में 16 और बेमेतरा में 14 मरीज मिले हैं। रायपुर अब एक्टिव केस बढ़कर 222 और दुर्ग में 170 हो गये हैं।

Back to top button