हेडलाइन

शिक्षकों के अवकाश को लेकर DEO ने जारी किया स्पष्ट निर्देश, इस तरह से करना होगा अवकाश के लिए आवेदन… पढ़िये निर्देश

कोरबा 21 मार्च 2024। शिक्षकों की छुट्टी को लेकर कोरबा डीईओ ने सभी बीईओ और प्रचार्यों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है। डीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि बिना उचित माध्यम के अवकाश के लिए कोई भी शिक्षक सीधे निर्वाचन कार्यालय में आवेदन नहीं देंगे। दरअसल 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लग चुका है। आचार संहिता के दौरान अवकाश स्वीकृति के लिए उचित माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देना होता है।

इससे पहले कलेक्टर ने भी निर्देश जारी किया था कि बिना अनुमति कोई भी कर्मचारी अवकाश या मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा। लिहाजा किसी भी तरह के अवकाश के लिए अनुमति जरूरी है। इसी बीच खबरें ये भी आयी है कि बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सीधे निर्वाचन कार्यालय में ही अवकाश के लिए आवेदन देना शुरु कर दिया है। निर्वाचन पदाधिकारी ने इस पर नाराजगी जतायी है। निर्वाचन पदाधिकारी की नाराजगी के बाद अब डीईओ ने सभी बीईओ और प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि बिना उचित माध्यम के आवेदन निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय नहीं भेजा जाये।

Back to top button