हेडलाइन

VIDEO : “छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त नहीं हो रहा रमन सिंह को”… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रमन सिंह पर तीखा पलटवार, बोले- चूहा, बिल्ली, कुत्ता मुझे कहना उनकी सामंती सोच

रायपुर 18 नवंबर 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को चूहा कहा था। महाराष्ट्र के अकोला रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वो खुद को छत्तीसगढ़िया किसान मानते हैं, लेकिन रमन सिंह उनके खिला बाघ, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों का इस्तेमाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्विवीट करते हुए लिखा है कि …

बडे लोगों को उनकी सामंती सोच मुबारक हो, मैं डाक्टर साहब के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करता हूं, चूहा बिल्ली, कुत्ता जैसे विभूषणों से विभूषित कर रहे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त नहीं हो रहा है

ये पूर्व मुख्यमंत्री की सामंतवादी सोच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़िया किसान रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ..

मैं तो छत्तीसगढ़िया किसान हूं, मुझे तो वो कभी चुहा, कभी बिल्ली, कभी कुत्ता इन विभूषणों से सुषोभित कर रहे हैं, तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़िया किसान उन्हें बर्दाश्त नहीं है। ये उनकी प्रवृति ही ऐसी है। उनकी सामंती प्रवृति ऐसी है चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से विभूषित कर रहे हैं। ये उनकी सामंती प्रवृति को दर्शाता है।

आपको बता दें कि रमन सिंह ने एक ट्वीट किया था… जिसमें उन्होंने लिखा था कि

आप मन के वोट पा के एक मूसवा ह बघवा बने बईठे हवय अऊ हमर छत्तीसगढ़ ला दांत देखावत हे

रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने आरक्षण के चलते मेडिकल कॉलेज में एडमिशन रुकने के मामले में भी बयान दिया। CM भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत जल्द मामले का हल निकल आएगा। विशेष सत्र में चर्चा के बाद हल निकल जाएगा। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री सीएम बघेल शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।

Back to top button