देश

पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर, क्‍या हैं नियम और पात्रता, जाने कैसे करें आवेदन

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सोमवार (10 जून) को नई कैबिनेट की पहली बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का फैसला लिया गया. पीएमएवाई (PMAY) के तहत पिछले 10 सालों में पात्र गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर बनाए गए हैं. अगर अभी तक आपका भी पक्का मकान नहीं बना है तो आप पीएमएवाई का लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के लिए पात्रता क्या है और आवेदन कैसे कर सकते हैं.

पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर, क्‍या हैं नियम और पात्रता, जाने कैसे करें आवेदन

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसे अक्सर पीएमएवाई के रूप में भी जाना जाता है, एक क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के रूप में कार्य करती है. देश में सबके पास पक्के मकान हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएमएवाई चलाई जा रही है. इस स्कीम में सरकार लाभार्थी को पक्के मकान देता है या फिर पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय मदद करता है.

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकार

1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G)2. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U)

पीएम आवास योजना के फायदे

कच्चे या अस्थायी मकान में रहने वाले लोगों को पीएमएवाई योजना पक्के मकान दिलाने में मदद करता है.
अगर किसी व्यक्ति के पास जमीन है तो वह मकान बनाने के लिए इस योजना के जरिए वित्तीय सहायता भी ले सकता है.
इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है. सब्सिडी की राशि घर के आकार और इनकम के लेवल पर निर्भर करती है.
इस योजना के तहत बैंकों को कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
पीएमएवाई योजना के तहत होम लोन के लिए अधिकतम रीपेमेंट पीरियड 20 साल है.

Read more : चीन का एक फैसला और भारत में औंधे मुंह गिर गया सोना, जाने कितना सस्ता हुआ गोल्ड

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना अनिवार्य है.
आवेनदकर्ता का भारत का नागरिक होना भी जरूरी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना 18 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले परिवारों के लिए उपलब्ध है.
योजना के लिए पात्र होने के लिए व्यक्तियों के पास भारत के किसी भी हिस्से में कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए.
अगर परिवार में किसी सरकार की सरकारी नौकरी है तो उसे भी योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
EWS से जुड़े लोगों की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

पीएमएवाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पहचान पत्र
पता प्रमाण
आय प्रमाण
संपत्ति दस्तावेज

पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर, क्‍या हैं नियम और पात्रता, जाने कैसे करें आवेदन

पीएम आवास योजना के लिए कैसे करें आवेदन

पीएमएवाई योजना के लिए दो तरीके से यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाना होगा. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल (http://pmayg.nic.in/) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

Back to top button