क्राइम

3 की मौत, 12 घायल : महिलाओं की झूंड को बाइक सवार ने रौंदा… 3 की मौत, 12 घायल… 100 से ज्यादा की स्पीड में बाइक

कैमूर 28 मार्च 2022। बिहार के कैमूर स्थित चांद थाना क्षेत्र के हाटा-महदाइच सड़क पर लोहदन गांव के समीप मसूर काटने उत्तर प्रदेश के नींबी जा रही 12 महिलाओं को तेज रफ्तार बाइक सवार ने रौंद दिया. इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरी की सदर अस्पताल और तीसरी महिला ने हायर सेंटर जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. इस घटना में नौ महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गये. इन घायलों में बाइक सवार दो युवक भी शामिल हैं. पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर इलाज करवा रही है.

मृत महिलाओं में चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी चिरकुट राम की 54 वर्षीया पत्नी भागीरथी देवी, तिवई गांव निवासी मुराली राम की 50 वर्षीया पत्नी माया देवी और उनकी बेटी सोनी देवी (चांद थाना क्षेत्र के इचांव गांव निवासी राजेश राम की 35 वर्षीय पत्नी) शामिल हैं. वहीं, नौ घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के तिवई गांव निवासी लाल बहादुर राम की पत्नी शकुंतला देवी, गुड्डू राम की पत्नी रानी देवी, तेजू राम की पत्नी कलावती देवी, रामा राम की पत्नी चांद देवी, राजू दास राम की पत्नी कश्मीरा देवी, स्वर्गीय बहादुर राम की पत्नी कश्मीरा कुंवर, पप्पू राम की पत्नी माया देवी, रामाधार की पत्नी रमुनि देवी और भागवती देवी शामिल हैं. बाइक सवार युवकों में चैनपुर के हाटा गांव के राजेंद्र चौहान का बेटा रामचरण चौहान और हाटा के ही सियाराम चौहान का बेटा वीरेंद्र चौहान शामिल है.

महिलाएं जा रही थीं मसूर काटने और बाइक सवार युवक दवा लाने

रविवार की सुबह तिवई गांव से 12 महिलाएं मसूर फसल की कटनी के लिए हाटा-महदाईच सड़क से पैदल यूपी के नीबी गांव जा रही थीं. इसी दौरान पीछे से करीब 100 की रफ्तार में आ रही बाइक ने महिलाओं के झुंड में जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए खुद भी आगे जाकर गिर पड़ी. बाइक की चपेट में आने से सोनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, 11 महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गयीं. घटना के बाद पास-पड़ोस से काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और जख्मी महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था में जुट गये.

Back to top button