Best Eye Mekeup: इन आसान तरीको से करे Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का

इन आसान तरीको से करे Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का

Best Eye Mekeup: इन आसान तरीको से करे Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का,आई मेकअप करने के आसान टिप्स करे फॉलो करे,इसमें आई बेस से लेकर आईशैडो, मस्कारा, काजल, आईलाइनर समेत कई चीजें शामिल है,आईलाइनर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो हमारी आंखों को सही शेप देने का काम करता है और इनकी खूबसूरती बढ़ाता है। इसे कई तरह से लगाया जाता है और आजकल तो ये अलग-अलग रंगों में भी मिलने लगा है, आइये आपको बताते है आई मेकअप कैसे करे-

Telegram Group Follow Now

Best Eye Mekeup: इन आसान तरीको से करे Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का

Read Also: अब संस्कृत में होगी Law की पढाई,युनिवर्सिटी ने शुरू किये कोर्सेस

Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का

जब भी लाइनर लगाने की बात आती है तो लड़कियां विंग्ड शेप पसंद करती हैं। इसमें आंखें काफी खूबसूरत दिखाई देती है। हालांकि, हर किसी से यह अच्छी तरह से नहीं लग पाता है। चलिए आज हम आपको इसे लगाने के आसान से तरीके के बारे में बताते हैं। यह सभी तरीके आप अपने पास उपलब्ध मेकअप की दूसरी चीजों के जरिए अपना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और लुक भी अच्छा लगेगा।

पेंसिल आई लाइनर (pencil eye liner)

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि अगर आप आई लाइनर लगाना सीख रही हैं। तो लिक्विड की जगह पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करें। यह फैलता नहीं है और आसानी से अप्लाई किया जा सकता है।

Best Eye Mekeup: इन आसान तरीको से करे Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का

टेप का इस्तेमाल (use of tape)

जब आप लाइनर लगाने वाली हैं तब आपको टेप की दो लेयर आंखों के कोने पर लगा लेनी चाहिए। इस तरह से आप लाइनर की विंग अच्छी तरह बाहर कर पाएंगी।

आइब्रो पेंसिल (eyebrow pencil)

लाइनर लगाने से पहले आइब्रो पेंसिल की मदद से अच्छी तरह से शेप बनाया जा सकता है और ऊपर से लाइनर लगाकर परफेक्ट लुक मिल जाएगा।

Best Eye Mekeup: इन आसान तरीको से करे Eye मेकअप जो लुक्स में लगाएगा ग्लेमर का तड़का

मेकअप ब्रश(makeup brush)

आप मेकअप ब्रश की सहायता से भी लाइनर अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको बस ब्रश को आंखों के कोने पर टेढ़ा रखना होगा। इससे एक शानदार विंग बन जाएगी।

Also read:-  Dslr को रात में तारे दिखाने आया 4 झक्कास कैमरे वाला Redmi स्मार्टफोन जिसमे मिलेगी 5500mAh बेटरी

रापचिक लुक और टनाटन फीचर्स के संगम ने Yamaha RX 100 को पहनाया ताज,देखे कीमत

Related Articles

NW News