अब दिन-रात के अकॉर्डिंग डिसाइड होगा WhatsApp का कलर,जाने नए फीचर का फितूर

अब दिन-रात के अकॉर्डिंग डिसाइड होगा WhatsApp का कलर

अब दिन-रात के अकॉर्डिंग डिसाइड होगा WhatsApp का कलर,जाने नए फीचर का फितूर क्या आपने वॉट्सऐप के साथ आंखों पर जोर पड़ना महसूस किया है? क्या आपने कभी महसूस किया कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल रात में तेज ब्राइटनेस के साथ करना आंखों को थका रहा है। यही मशले को दूर करने के लिए व्हाट्स ऐप लेकर आया नया फीचर तो बने रहिये अंत तक बताते है शानदार डिटेल-

Telegram Group Follow Now

अब दिन-रात के अकॉर्डिंग डिसाइड होगा WhatsApp का कलर,जाने नए फीचर का फितूर

Read Also: 57% के भारी Discount के साथ Samsung के फुरफुरे फ़ोन को बनाये अपना,जाने डिटेल

क्या आपने वॉट्सऐप के साथ आंखों पर जोर पड़ना महसूस किया है? क्या आपने कभी महसूस किया कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल रात में तेज ब्राइटनेस के साथ करना आंखों को थका रहा है। अगर हां तो ये वॉट्सऐप की एक खास सेटिंग आपके लिए ही है।

अब दिन-रात के अकॉर्डिंग डिसाइड होगा WhatsApp का कलर,जाने नए फीचर का फितूर

वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए कई तरह की सुविधा मिलती है। इन्हीं सुविधा में से एक डिस्प्ले थीम को लेकर मिलती है। आप वॉट्सऐप पर अपनी जरूरत के मुताबिक, एक सही थीम को चुन सकते हैं। वॉट्सऐप पर डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है। एक बार आप वॉट्सऐप की थीम डार्क कर दें तो यह रात के समय वॉट्सऐप का इस्तेमाल काफी हद तक आसान बना देता है।

अब दिन-रात के अकॉर्डिंग डिसाइड होगा WhatsApp का कलर,जाने नए फीचर का फितूर

यह सेटिंग वॉट्सऐप के मैसेज किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा पढ़े जाने से बचाने में भी काम आती है। तेज ब्राइटनेस के साथ वॉट्सऐप डिटेल्स किसी दूसरे व्यक्ति की नजर पड़ते ही रीड की जा सकती है। वहीं, अगर बैकग्राउंड ब्लैक रहता है तो यह दूसरे की नजर में आने से बचा रहता है।

सेटिंग के लिए अपनाये ये तरीका

  • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Chats पर आना होगा।
  • अब Theme पर क्लिक करना होगा।
  • अब Dark, Light या System Default में से डार्क मोड को चुनना होगा।

Related Articles

NW News