शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख,जाने कौन है होने वाले पति

शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख

शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख,जाने कौन है होने वाले पति रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों 23 जून को शादी रचाने जा रहे हैं। अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बीते दिन बड़ी खबर आई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द शादी करने वाली हैं। खबरें हैं कि वह अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून 2024 को शादी करने वाली हैं,आइये इस बात को हम आपको पूरी डिटेल में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख,जाने कौन है होने वाले पति

Read Also: चमचमाते लुक और एडवांस फीचर्स के साथ लौटने को है तैयार Yamaha की सॉलिड बाइक,देखे

Telegram Group Follow Now

Reports की मानें तो सोनाक्षी और जहीर की इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी होने वाली है जिसमें केवल उनके करीबी शामिल होंगे। हालांकि अब तक सोनाक्षी और जहीर दोनों ने ही शादी की खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी। लेकिन अब दबंग गर्ल ने इस पर रिएक्शन दे दिया है। उन्होंने हाल ही में कहा है कि वो शादी के सवालों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं।

शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख,जाने कौन है होने वाले पति

हाल ही में आईडीवा दो किए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “मुझसे हर समय इस बारे में पूछा जाता है… और तो ऐसा हो गया है कि एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकल जाता है। सबसे पहले, यह किसी और के मतलब कि चीज नहीं है। दूसरी बात, ये मेरी चॉइस है, इसलिए मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतने चिंतित क्यों हैं। लोग मुझसे मेरे माता-पिता से ज़्यादा मेरी शादी के बारे में पूछते हैं, इसलिए मुझे यह बहुत मज़ेदार लगता है। अब, मुझे इसकी आदत हो गई है। यह चीजें अब मुझे परेशान नहीं करतीं। लोगों के मन में जिज्ञासा है… हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?”

शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख,जाने कौन है होने वाले पति

sonakshi sinha Love Ikbal

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में इवेंट्स या डिनर्स, पार्टीज में साथ स्पॉट किए जाते हैं। एक-दूसरे के बर्थडे पर भी दोनों स्पेशल पोस्ट और तस्वीरें शेयर करते हैं। लेकिन अब तक सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है।

शादी को लेकर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी ऐलान की शादी की तारीख,जाने कौन है होने वाले पति

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। शादी में कपल के परिवार व करीबी मौदूज होंगे। शादी की रस्में मुंबई के बेस्टियन में होंगी। आपको बता दें, इस रेस्टोरेंट की ओनर बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं। फिलहाल अब तक वेडिंग सेरेमनी को लेकर सोनाक्षी के परिवार से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Related Articles