गणेशोत्शव को लेकर रायपुर पुलिस एक्शन में….भीड़ वाली जगहों पर पुलिस रहेगी मुस्तैद….गणेश झांकी से पहले गुंडे होंगे सलाखों के पीछे….

  कल दिनांक 30.08.2022 को रात्रि 10 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में रायपुर ज़िले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों व गणेश चतुर्थी के मद्देनजर गुण्डा/बदमाशों/अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाते हुए कार्यवाही करने के साथ ही कानून व्यवस्था ड्यूटी को मुस्तैदी पूर्वक करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही लंबित गंभीर अपराधों के प्रकरणों में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करते हुए प्रकरण के निकाल करने के भी निर्देश दिये गये। 

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आमजन को साईबर संबंधी अपराधों का शिकार होने से बचने हेतु शहर के प्रमुख गणेश पण्डालों में साईबर अपराध से बचाव के मैसेज वाले पोस्टर एवं बैनर लगवाने के भी निर्देश दिये गये है।

Telegram Group Follow Now

Related Articles

NW News