CG-कर्मचारियों की ब्रेकिंग न्यूज : कर्मचारियों व परिजनों के इलाज के लिए देश के 40 बड़े अस्पतालों को मिली मान्यता…सर गंगाराम, लीलावती, मेदांता सहित 132 अस्पताल में अब करा सकेंगे इलाज…

रायपुर 19 अप्रैल 2023।  राज्य शासन ने शासकीय सेवकों और उनके परिजनों के इलाज के लिए 40 नये अस्पतालों की लिस्ट जारी की है। ये सभी अस्पताल राज्य के बाहर के हैं। इससे पहले 14 अप्रैल को राज्य सरकार ने कर्मचारियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए 92 अस्पतालों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन अब उसमें 40 अस्पताल और जुड़ गये हैं। शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अब कुल 132 अस्पतालों को मान्यता मिली है।

Telegram Group Follow Now

प्रदेश के बाहर जिन अस्पतालों को इलाज के लिए मान्यता दी गयी है, उनमें दिल्ली का सर गंगाराम हॉस्पीटल, जशलोक हॉस्पीटल मुंबई, सीएमसी वेल्लोर, शंकर नेत्रालय चेन्नई, अपोलो चेन्नई, एस्कार्ट नयी दिल्ली, लीलावती हास्पीटल मुंबई, मेदांता सहित देश के तमाम बड़े अस्पतालों के नाम हैं।

Related Articles

NW News