बिग ब्रेकिंग

हुक्का बार पर कार्रवाई: रायपुर के बाद दुर्ग- भिलाई में भी हुक्का बार पर कार्रवाई……हुक्का सहित नशे का सामान जब्त…कइयों को सील किया गया

दुर्ग 23 अक्टूबर 2021। हुक्का बारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। रायपुर के बाद दुर्ग पुलिस ने भी आज रात कई हुक्का बारों पर कार्रवाई की। दुर्ग पुलिस ने देर शाम दुर्ग भिलाई के 18 कैफों में दबिश दी। इस दौरान भारी मात्रा में हुक्का और उसके टोबेको फ्लेवर जब्त किए। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने कल ही एसपी आईजी बैठक में हुक्का पर प्रतिबंध की कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए थे। दुर्ग पुलिस ने कई हुक्का बारो को सील करने की कार्रवाई की है।

Back to top button