पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

…और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल : केंद्र सरकार के बाद इन राज्यों में भी कम हुई कीमत….जानिये अब कितने में मिल रहा …

नयी दिल्ली 22 मई 2022। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की है। केंद्र ने पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स घटाया है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद अब राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं।

राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर देने का ऐलान किया है। इसके बाद अब राज्य में पेट्रोल  के दाम 10.48 रुपये और डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इस बीच, केरल सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर स्टेट टैक्स कटौती का एलान किया है। केरल में पेट्रोल पर 2.41 रुपये और डीजल पर 1.36 रुपये की कटौती की घोषणा की गई है। केरल में अभी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117.17 रुपये है, तो डीजल 103.93 रुपये प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि इसके पहले बीते दिन शनिवार को लोगों को ईंधर की उंची कीमतों से राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की। वहीं, केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। वहीं, उन्होंने राज्यों से नागरिकों को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम करने का भी अनुरोध किया था।

सरकार ने इसी तरह पिछले साल नवंबर में दिवाली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का एलान किया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी। 

Back to top button