शिक्षक/कर्मचारी

प्रमोशन मुद्दे पर सहायक शिक्षक फेडरेशन जशपुर मिला DEO से… आज शाम तक अंतरिम सीनियरिटी लिस्ट होगी जारी… प्रमोशन पर बोले DEO, जब तक लिखित…

जशपुर 3 अक्टूबर 2022। प्रमोशन के मुद्दे पर सहायक शिक्षक फेडरेशन जशपुर का प्रतिनिधिमंडल आज जशपुर DEO से मिला। इस दौरान प्रमोशन आदेश में हो रही देरी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। जशपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता की अगुवाई में फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से वरीयता सूची में हो रही लेट लतीफी की जानकारी दी, जिसके बाद जशपुर डीईओ ने कहा कि आज जिले की अंतरिम सीनियरिटी लिस्ट जारी कर दी जायेगी।

हालांकि प्रमोशन के संदर्भ में डीईओ ने सहायक शिक्षक फेडरेशन को बताया कि इस संदर्भ में ना तो संयुक्त संचालक और ना ही लोक शिक्षण संचालनालय से कोई लिखित जानकारी मिली है, ऐसे में लिखित स्पष्ट आदेश के बाद ही जिले में प्रमोशन की कार्रवाई होगी।

सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने आज संसदीय सचिव से भी पदोन्नति के सम्बंध मुलाकात वहीं, पदोन्नति समिति सदस्य बीईओ जशपुर से भी मुलाकात कर जल्द प्रमोशन प्रक्रिया शुरू कराने का आग्रह किया।

 आज के कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सन्गठन मंत्री रीता भगत, पूर्व प्रांतीय सँयुक्त सचिव मनोज अम्बष्ठ, राजकुमारी भगत, ब्लॉक अध्यक्ष कुनकुरी भरत यादव, पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव, बगीचा ब्लॉक अध्यक्ष पुरेन्द्र यादव, जशपुर ब्लॉक अध्यक्ष संजय बेक, पूर्व जिला पदाधिकारी रवि यादव, शाहिद अली, अशोक कुर्रे कायम अली सहित कई अन्य मौजूद थे।

Back to top button