हेडलाइन

CG – सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कई बड़े वारदात को अंजाम देने वाले,9 माओवादी गिरफ्तार…

 

बीजापुर…जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना उसूर और कोबरा 205, केरिपु 196 की संयुक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थान से 08 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया ,पकड़े गये माओवादी दिनांक 25/05/2024 की दरम्यानी रात उसूर-आवापल्ली के मध्य जगह-जगह सड़क खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने एवं रोड किनारे बंद के आह्वान, शासन विरोधी पाम्पलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल थे,सुरक्षा बलो के द्वारा सुबह तत्परता दिखाते हुए माओवादियों के द्वारा खोदे गये गडढे भरकर आवागमन बहाल कराये।

 

डीआरजी बीजापुर एवं थाना नैमेड़ की कार्यवाही में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने एवं अटैक की घटना में शामिल 01 मिलिशिया सदस्य को कडेर से पकड़ा गया । उक्त के विरूद्ध थाना नैमेड़ में 01 स्थाई वारंट लंबित है ।

*1. सोना कुंजाम पिता हुंगा कुंजाम उम्र 40 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर , पदनाम संघम सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय*

*2. अंदा कड़ती पिता पोज्जा कड़ती उम्र 30 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर, पदनाम गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2004 से सक्रिय*

*3. मंगू मड़काम पिता नंदा मड़काम उम्र 24 वर्ष निवासी ओड़सापारा टैकमेटला थाना उसूर, पदनाम गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2005 से सक्रिय*

*4. संतोष कड़ती पिता पोज्जा उम्र 25 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर, गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य वर्ष 2007 से सक्रिय*

*5 सोना मुचाकी पिता भीमा मुचाकी उम्र 22 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर , पदनाम गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय*

*6. हड़मा कड़ती पिता हुंगा कड़ती उम्र 27 वर्ष निवासी ओड़सापारा टेकमेटला थाना उसूर पदनाम संघम सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय*

*7 सुरेश मड़काम ऊर्फ लंबु पिता एर्रा मड़काम उम्र 28 वर्ष निवासी सीतापुर नदीपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर, पदनाम डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय*

*8. देवेन्द्र मुचाकी पिता पाझू मुचाकी उम्र 25 वर्ष निवासी सीतापुर नदीपारा थाना आवापल्ली जिला बीजापुर , पदनमा भूमकाल मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2019 से सक्रिय*

*9. अवलम आयतु पिता पाण्डू उम्र 49 वर्ष निवासी सरपंचापारा कडेर थाना नैमेड़, पदनाम मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2005 से सक्रिय*

 

सुरक्षा बल की कार्यवाही में 09 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया है जो क्षेत्र में रोड काटने, IED लगाने एवं पाम्पलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल है और माओवादी संगठन में 10-15 सालो से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है,पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर एवं नैमेड़ में पृथक पृथक कार्यवाही उपरान्त उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।

Back to top button