बिग ब्रेकिंगब्यूरोक्रेट्स

3 सालों में 40 हजार से ज्यादा नौकरियों की भूपेश सरकार ने दी स्वीकृति….. सबसे ज्यादा शिक्षा और फिर स्वास्थ्य विभाग में मिले जॉब….

रायपुर 8 मार्च 2022। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में तीन सालों में भूपेश सरकार (Bhupesh government) ने 40 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए नौकरियों की स्वीकृति (vacancies) दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chhattisgarh chief minister) ने एक सवाल के जवाब ये जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने 18 दिसंबर 2018 से 8 फरवरी 2022 के बीच कुल 40035 पदों (jobs to more than 40 thousand) पर भर्ती की स्वीकृति देने की जानकारी दी है। (chhattisgarh vidhansabha में) भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों में अलग-अलग श्रेणियों में दी गयी नियुक्तियों और भर्ती की ( jobs in education and then got jobs in health department) स्वीकृति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 40035 वैंकेसी में से अब तक 11 हजार लोगों को नौकरियां मिल चुकी है, जबकि 28 हजार लोगों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया है कि 8 फरवरी 2022 तक छत्तीसगढ़ में प्रथम श्रेणी के 1725 पदों पर, द्वितीय श्रेणी के 4176 पदों पर, तृतीय श्रेणी के 28088 पदों पर और चतुर्थ श्रेणी के 6046 पदों पर या नियुक्ति हो चुकी है या फिर नियुक्ति की स्वीकृति दी जा चुकी है।

जिन पदों पर नियुक्तियां हुई है या नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, उनमें ये विभाग शामिल हैं…

 

 

Back to top button