बिग ब्रेकिंगहेडलाइन

सट्टा कारोबार पर दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन… ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े बैंक अकाउंट में 1 करोड़ की राशि करायी फ्रीज… एसपी बोले- कार्रवाई रहेगी जारी..

दुर्ग 4 अक्टूबर 2022। सट्टा कारोबार पर दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है। आनलाइन सट्टा एप से जुड़े बैंक खातों के लगभग 1 करोड़ से ज्यादा राशि को फ्रीज करा दिया गया है। दुर्ग जिले में महादेव एप्प, रेडूडी अन्ना एवं अन्य ऑन-लाईन सट्टा एप्प द्वारा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ.अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये ASP संजय ध्रुव, डीएसपी क्राइम नसर सिद्दीकी को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिया था। 

जांच के दौरान पुलिस ने 27 सितंबर को जगदलपुर और 2 अक्टूबर को छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश में  दबिश देकर 15 आरोपियों से प्राप्त कुल 31 नग मोबाईल, 10 नग लेपटॉप, 24 नग एटीएम कार्ड, 16 नग चेकबुक, 12 नग पासबुक का तकनीकी विश्लेषण पश्चात् स्थानीय बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुए महादेव/रेड्डी अन्ना ऑन लाईन सट्टा ऐप से जुड़े संदिग्ध बैंक खातों में जमा लगभग 01 करोड़ रूपये की राशि को फ्रीज कराया गया।

दुर्ग पुलिस की एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग द्वारा ऑन लाईन सट्टा एप्प के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा संचालित ऑन लाईन सट्टा महादेव एवं रेड्डी अन्ना एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस के एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। दिनांक 27 सितंबर को दुर्ग पुलिस द्वारा, जगदलपुर से 1 ब्रांच का संचालन करते हुए 6 आरोपी पकड़े गये जिनसे 12 नग मोबाईल, 4 नग लेपटॉप, 1 नग मॉनीटर, 1 नग सीपीयू, 3 नग की-बोर्ड, 4 नग माऊस, 1 नग ब्रॉडबैण्ड, 2 नग लेपटॉप चार्जर, 6 नग एटीएम कार्ड, 8 नग चेकबुक, 3 नग पासबुक बरामद किया गया।

जगदलपुर से पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 2 अक्टूबर को छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश के इमलीखेड़ा क्षेत्र के एक मकान में दबिश देकर 2 ब्रांच का संचालन करते हुए 9 आरोपी पकड़े गये जिनसे 6 नग लेपटॉप, 19 नग मोबाईल, 2 नग ब्रॉडबैण्ड, 6 नग लेपटॉप चार्जर, 18 नग एटीएम कार्ड, 8 नग चेकबुक, 9 नग पासबुक, 11 नग सिम कार्ड, 9 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा), 2 नग एक्सटेंशन बॉक्स बरामद किया गया।
14 बैंक खातों से लगभग 1 करोड़ रू.की राशि फ्रीज करायी गयी। करोड़ो रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा हुआ है।  

इस तरह दुर्ग पुलिस द्वारा ऑन लाईन सट्टा महादेव एवं रेड्डी अन्ना बुक के अंतर्राज्यीय गिरोह के कुल 3 ब्रांच, 12 पैनल को ध्वस्त कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य एवं देश के अन्य राज्यों में भी ब्रांच चलने की जानकारी प्राप्त हुयी है जिस सम्बन्ध में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर यथाशीघ्र रेड की कार्यवाही की जावेगी। दुर्ग पुलिस द्वारा विगत 15 दिनों से लगातार स्थानीय स्तर पर भी संचालित ऑन लाईन सट्टा/सट्टा के विरूद्ध शतकीय कार्यवाही की गयी।  

Back to top button