हेडलाइन

WhatsApp का बड़ा ऐलान, जारी किया अब तक का सबसे जबरदस्त फीचर, जानकर रह जाएंगे दंग….

नई दिल्ली 03 नवंबर 2022: Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg ने WhatsApp पर Communities फीचर रोलआउट करने की घोषणा कर दी है। ये फीचर आज से ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, सभी को ये फीचर मिलने में कुछ वक्त लग सकता है।

हाल ही में वॉट्सऐप में 4 नए फीचर्स जुड़े हैं। अब यूजर्स एक साथ 32 लोगों से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट हो सकेंगे। इसके अलावा, अब ग्रुप में 1,024 यूजर्स के साथ चैटिंग की जा सकती है। साथ ही कंपनी ने ऐप में पोल क्रिएट करने वाले फीचर को भी रिलीज़ कर दिया है। वॉट्सऐप कम्यूनिटीज की मदद से अब यूजर्स एक साथ काफी ग्रुप्स से कनेक्ट हो सकेंगे।

लंबे समय की टेस्टिंग के बाद मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने आखिरकार अपने कम्युनिटी फीचर को जारी कर दिया है। WhatsApp Communities फीचर को ग्लोबली जारी किया गया है जिसमें भारत भी शामिल है। WhatsApp Communities फीचर की लंबे समय से टेस्टिंग चल रही थी। कम्युनिटी फीचर के अलावा कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

WhatsApp Communities फीचर्स के जरिए पोल किया जा सकेगा और वन टैप वीडियो कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग में किसी ग्रुप में एक साथ 32 लोग शामिल हो सकेंगे। कम्युनिटी फीचर की घोषणा मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने की है।

WhatsApp Communities का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप सभी ग्रुप को एक कम्युनिटी के अंदर रख सकेंगे। सभी ग्रुप का अपडेट एक ही कम्युनिटी में मिलेगा। कम्युनिटी फीचर के तहत एडमिन किसी भी तरह की घोषणा कर सकेगा। कम्युनिटी फीचर का मकसद ऑफिस, स्कूल, क्लब और अन्य संस्थान को जोड़ने का है। एंड्रॉयड यूजर्स को कम्युनिटी फीचर चैट के सबसे ऊपर दिखेगा, जबकि आईओएस यूजर को नीचे की ओर मिलेगा।

WhatsApp में अब ग्रुप पोल फीचर भी आ गया है जिसका इस्तेमाल वोटिंग के लिए हो सकेगा। इसके अलावा अब एक ग्रुप में 1,024 लोगों को जोड़ा जा सकेगा, जो कि पहले 513 की लिमिट थी। Telegram के ग्रुप में 2,00,000 लोग शामिल हो सकते हैं।

मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर इसकी घोषणा करते हुए एक पोस्ट में कहा कि आज हम वॉट्सऐप पर कम्युनिटीज लॉन्च कर रहे हैं। यह सब-ग्रुप्स, कई थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल को इनेबल करके ग्रुप्स को बेहतर बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि उपर्युक्त सभी विशेषताएं समुदायों को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।

Back to top button