बिग ब्रेकिंग

बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री का मौके पर एक्शन… CMO को सस्पेंड करने का आदेश दिया…लोगों से पूछी परेशानी, मिली शिकायत तो तुरंत किया सस्पेंड

रायपुर 4 मई 2022। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा शुरू हो गया है। दोरे के पहले दिन कुसमी में मुख्यमंत्री एक्शन में दिखे। शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कुसमी नगर पंचायत के सीएमओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री जब सरकारी योजनाओं का फीडबैक ले रहे थे, तो उस दौरान शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री से शिकायत की। शशिकला ने बताया कि वो राशन के लिए भटक रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे पहले कुसमी पहुँचते ही हैलीपेड के सामने स्थित कुसमी थाना निरीक्षण के लिए पहुँचे ।
थाना परिसर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री ने श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने मुलाकात की और उन्हें साप्ताहिक अवकाश तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और लोगों के बीच जा पहुंचे और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या तो नहींमुख्यमंत्री ने शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमी का निरीक्षण किया। #bhupeshtuhardwar

Back to top button