हेडलाइन

BJP का मिशन 2023: दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति इस बार राजनांदगांव … इसी महीने होने वाली कार्यसमिति में जुटेंगे दिग्गज

राजनांदगांव 9 दिसंबर। बीजेपी अब उपचुनाव के बाद 2023 की चुनावी तैयारी में जुट गई है। चुनावी तैयारी के मद्देनजर इसी महीने 2 दिनों के लिए राजनांदगांव में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति होने जा रही है। आगामी 24 और 25 दिसंबर को दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का खाका संगठन ने तैयार कर लिया है। बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर के भी आने की संभावना जताई जा रही है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत राज्य के आला नेताओं की बैठक में शरीक होंगे।

प्रदेश संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रदेश नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं को कार्यसमिति की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। यह दूसरा मौका होगा जब राजनांगांव में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में पार्टी को फिर से सत्तासीन करने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच तालमेल जैसे अन्य मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। बैठक के एजेंडे तैयार हैं, जिमं मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की तैयारी है। इस बैठक में प्रदेश के शीर्ष नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

Back to top button