हेडलाइन

CG VIDEO… पहुंचा था शिकार करने लेकिन पहुंच गया कुंआ के अंदर,मुर्गे की लालच में कुंए में गिरा तेंदुआ,अब वन विभाग की टीम….

कांकेर 16 मई 2024।. उत्तर बस्तर कांकेर जिले में मुर्गे की लालच ने तेंदुआ को गहरे कुएं में पहुंचा दिया, बताया जा रहा है कि यहां मुर्गे का शिकार करने के दौरान तेंदुआ गहरे कुंआ में जा गिरा,ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की रेस्क्यू में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कांकेर के सारवंडी गांव का है,जहां के घर के बाड़ी में तेंदुआ मुर्गे का शिकार करने पहुंचा था, उसी दौरान तेंदुआ बाड़ी में स्थित कुएं में गिर गया, ग्रामीणों को जब बात की जानकारी हुई तो,उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दिया है… जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रस्सी और लकड़ी के सहारे बाहर निकालने की भरपूर कोशिश में लगी है…

 

बता दे कि इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है,ऐसे में मई के महीने में 40 पार तापमान में इंसानों के साथ, साथ जंगली जानवरों को भी बेचैन कर रखा है, लिहाजा जंगली जानवर भोजन, पानी की तलाश गांव की तरफ रुख कर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे है, जिसे लेकर लोगों में डर भी देखा जा रहा है…

Back to top button