शिक्षक/कर्मचारी

ब्रेकिंग : DA को लेकर CM भूपेश से मिलेगा कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल….. सोमवार-मंगलवार को हो सकती है मुलाकात….. सातवां वेतनमान एरियर्स और HRA……

रायपुर 27 नवंबर 2021। महंगाई भत्ता की मांग को लेकर सोमवार या मंगलवार को कर्मचारी संगठनों की मुख्यमंत्री से मुलाकात हो सकती है। शनिवार को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की बड़ी बैठक हुई, बैठक में मांगों को लेकर चर्चा के बाद अलग-अलग मुद्दों पर रणनीति तैयार की गयी है। कर्मचारी संगठनों ने तय किया है कि किसी भी आंदोलन की तरफ रूख करने से पहले कर्मचारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत करायेंगे। साथ महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं होने को लेकर कर्मचारी संगठनों के आक्रोश की भी जानकारी देंगे।

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

कर्मचारी संगठनों ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री के मुलाकात के दौरान कर्मचारी वर्ग को केंद्र की तर्ज पर 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने, सातवां वेतनमान का एरियर्स और HRA को सांतवा वेतनमान के अनुरूप देने की मांग की जायेगी।दरअसल 6 किश्तों में सातवां वेतनमान का एरियर्स दिया जाना था, जिनमें से तीन किश्तें मिल चुकी है, जबकि इस वित्तीय सत्र में मिलने वाला एरियर्स का किश्त अब तक नहीं मिल पाया है।

अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर विचार नहीं होता है तो आगामी दिसंबर और जनवरी से कर्मचारी संगठन आंदोलन पर जाने का निर्णय ले सकते हैं। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने बैठक को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि …

WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.32.18 PM
WhatsApp Image 2024-06-15 at 6.31.26 PM
previous arrow
next arrow

“कर्मचारी वर्ग महंगाई भत्ता को लेकर काफी आक्रोशित है। आज की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि कर्मचारी संगठन पहले बातचीत का रास्ता चुनेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर मांगों और कर्मचारियों की भावनाओं से अवगत करायेंगे। हमारी तीन मांगें हैं और आने वाले दिनों में आंदोलन भी इन्ही तीन मांग, डीएम, सातवां वेतनमान का एरियर्स और सातवें वेतनमान के अनुरूप HRA देने को लेकर ही होगा। तो सोमवार-मंगलवार को हमलोग मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त मांगेंगे और फिर आगे बात नहीं बनी, तो आगे की रणऩीति पर विचार करेंगे”

Back to top button