पॉलिटिकलहेडलाइन

BREAKING : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गाँधी का बड़ा बयान..

दिल्ली 16 जनवरी2024|राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम को पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सियासी कार्यक्रम बना दिया है.

नॉर्थ ईस्ट के सूबे नगालैंड के कोहिमा में मंगलवार (16 जनवरी, 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन संबंधी कार्यक्रम को लेकर हिंदू धर्म के अहम लोगों ने भी सवाल दागे हैं कि 22 तारीख का कार्यक्रम चुनावी हो गया है. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने नहीं जाने का फैसला लिया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हालांकि, हमारी पार्टी और गठबंधन में से जो लोग भी वहां जाना चाहे जा सकते हैं.

राहुल गांधी ने आगे कहा,’जो मेरी सोच है वह यह है कि जो सचमुच में धर्म को मानता है वह धर्म के साथ निजी रिश्ता रखता है. मैं धर्म के सिद्धांतों से अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं, उनकी इज्जत रखता हूं. मैं नफरत नहीं फैलाता हूं.’

आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के के कार्यक्रम को राजनीतिक नरेंद्र मोदी कार्यक्रम बना दिया है. यह संघ और बीजेपी का प्रोग्राम हो गया है. इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि वह कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. हम सभी धर्मों को मानने और उनका सम्मान करने वालों में से हैं. हिंदू धर्म के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे हैं. उन्होंन भी इसे राजनीतिक कार्यक्रम बताया है

Back to top button