ब्रेकिंग : कोरोना से हड़कंप-छत्तीसगढ़ के इन जिलों में जारी हुए कड़े प्रतिबंध……पार्टी, पिकनिक और प्रोग्राम पर लगा बैन….कुछ जिलों में 33 प्रतिशत क्षमता के साथ ही हो पायेगा जश्न, गेस्ट का रखना होगा हिसाब, लेनी होगी अनुमति

रायपुर 31 दिसंबर 2021। कोरोना ने नये साल के जश्न पर ग्रहण लगा दिया है। प्रदेश में पिछले दो दिनों में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ी है, उसने छत्तीसगढ़ में हड़कंप मचा दिया है। नये साल के जश्न में भीड़ की संभावना को देखते हुए कई जिलों ने बेहद सख्त आदेश जारी किये हैं, तो कई जिलों में पार्टी और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य सरकार ने कल ही ये आदेश जारी कर दिया है कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों और पार्टियों में सिर्फ क्षमता के 33 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।

Telegram Group Follow Now

https://www.newwaynews24.com/strict-instructions-issued-in-view-of-corona-in-janjgir-district-new-year-parties-will-not-be-held-in-hotels-and-public-places/

वहीं रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में पार्टियों और प्रोग्राम पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने सबसे पहले होटलों और आडिटॉरियम में पूर्व नियोजित प्रोग्राम को प्रतिबंंधित करने का आदेश दिया था। गुरूवार की देर शाम होते-होते कोरबा कलेक्टर रानू साहू और जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने भी होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली पार्टियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया।

https://www.newwaynews24.com/cg-corona-breaking-after-raigad-now-the-district-administration-has-imposed-restrictions-on-the-celebration-of-the-new-year-in-this-district-strictly-banning-the-party-programme-will-be-at-religio/

दरअसल अभी प्रदेश का सबसे प्रभावित जिला रायगढ़ है, जहां हर दिन सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। वहीं रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर में भी तेजी से कोरोना पैर पसारता जा रहा है।

https://www.newwaynews24.com/cg-corona-guidelines-permission-will-now-have-to-be-taken-for-social-events-now-only-33-percent-of-people-are-allowed-in-hotels-theaters-and-public-places/

हालांकि अभी तक किसी भी मरीज में ओमिक्रान का संक्रमण सामने नहीं आया है, लेकिन जिस रफ्तार में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसने खतरा तो ओमिक्रान को लेकर प्रदेश में भी बढ़ा ही दिया है। इनसब के बीच स्कूलों में भी कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा सामने आ रहा है। बढ़ते खतरे के बावजूद कोरोना की गाइडलाइन का पालन अधिकांश स्कूलों में नहीं हो रहा है, ऐसे में बड़ी आशंका गहराती दिख रही है।

Related Articles

NW News