शिक्षक/कर्मचारी

शिक्षक GOOD न्यूज : शिक्षकों की हर समस्या का समाधान अब शिविर में होगा….तीन दिनी शिविर में अनुकंपा, पेंशन सहित हर तरह की समस्या के साथ आ सकते हैं शिक्षक

बलरामपुर 22 अप्रैल 2022। शिक्षकों की परेशानी का निपटारा अब शिविर में किया जायेगा। शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति से लेकर पेंशन प्रकरण तक की हर समस्याओं का समाधान मौके पर किया जायेगी। कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस मामले में डीईओ को आवश्यक निर्देश दिये हैं। तीन दिनों के इस सहायक शिविर में शिक्षकों की तमाम समस्याओं का निदान किया जायेगा।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज में अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए 23 एवं 25 से 27 अप्रैल तक सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अधिकारी-कर्मचारियों के लंबित प्रकरण जैसे पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से अधिकारी-कर्मचारियों के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु स्वयं उपस्थित होकर समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिये हैं।

Back to top button