हेडलाइन

Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनुपूरक होगा पारित, मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री विधानसभा में देंगे सवालों का जवाब

Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनुपूरक होगा पारित, मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री विधानसभा में देंगे सवालों का जवाब रायपुर 6 फरवरी 2024। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज प्रश्नकाल में जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित खाद्य मंत्री, महिला बाल विकास मंत्री सवालों का सामना करेगी, वहीं ध्यानाकर्षण में भाजपा और कांग्रेस विधायक अलग-अलग मुद्दों की तरफ आवास एवं पर्यावरण मंत्री व उप मुख्यमंत्री की ध्यान आकृष्ट करायेंगे।

यह भी पढ़े:- टेक्नो ने लांच किया लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन,जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स,कीमत मात्र इतनी

सदन के पटल पर आज मुख्यमंत्री राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे। वहीं ओपी चौधरी आवास एवं पर्यावरण मंत्री के नाते छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम को पटल पर रखेंगे। आज सभापति तालिका की भी घोषणा की जायेगी। आज अनुपूरक बजट चर्चा के बाद पारित भी कराया जायेगा।

Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अनुपूरक होगा पारित, मुख्यमंत्री सहित ये मंत्री विधानसभा में देंगे सवालों का जवाब

आज विधानसभा में सत्ता पक्ष की तरफ से ही ज्यादा सवाल आये हैं। धरमलाल कौशिक जहां पीडीएस के तहत संचालित दुकानों की जांच का मुद्दा उठायेंगे, वहीं उमेश पटेल और पुन्नूलाल मोहले किसानों से धान खरीदी की जानकारी सरकार से लेंगे। बस्तर कनिष्ठ सेवा चयन बोर्ड की कार्ययोजना को लेकर भी आज सवाल सदन में उठेगा। जिसका जवाब सरकार की तरफ से आयेगा।

Back to top button