Business

ट्रक भर-भर के मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार करे Goat Farming,ये रही टिप्स

ट्रक भर-भर के मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार करे Goat Farming

ट्रक भर-भर के मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार करे Goat Farming,ये रही टिप्सअच्छी नस्ल की बकरी 12 से 15 हजार रुपये तक की मिल जाती है. आज बड़ी-बड़ी डिग्री वाले भी बकरी पालन कर रहे हैं. बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने वालों में 60 फीसद से ज्यादा लोग ग्रेजुएट और उच्च शिक्षित हैं. अगर आप भी बकरी पालन करने का प्लान बना रहे हैं तो खासतौर पर इन 20 बातों पर जरूर ध्यान देना होगा आइये आपको इस बारे में बताते है डिटेल में तू बने रहिये अंत तक-

ट्रक भर-भर के मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार करे Goat Farming,ये रही टिप्स

Read Also: कम कीमत में फीचर्स और माइलेज की भरमार के साथ TVS Ntorq स्कूटर को लाये अपने द्वार

बकरी पालन हेतु ट्रेंनिंग दी जाती है

एक सच्चाई ये भी है कि बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए हमेशा 250 से 300 लोग वेटिंग में रहते हैं. बकरी पालन अब चार-पांच बकरियों का नहीं रह गया है. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा के रिकॉर्ड पर जाएं तो आईआईटी से पास आउट और रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस भी बकरी पालन कर रहे हैं. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत पशुपालन के लिए लोन दिया जाता है.   जैसा की हमने ऊपर बताया कि बकरी पालन खासतौर पर दूध और मीट के लिए किया जाता है. इसलिए ये जान लेना बेहद जरूरी है कि दूध के लिए बकरी की कौनसी नस्ल कितना दूध देती है. वहीं मीट के लिए किस नस्ल के बकरे पालने में ज्या‍दा मुनाफा होगा!

ट्रक भर-भर के मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार करे Goat Farming,ये रही टिप्स

इन नस्ल की पहचान

  1. ब्लैक बंगाल- 750 ग्राम तक रोजाना
  2. एक बार में तीन से चार बच्चे देती है.
  3. बीटल- तीन से चार लीटर दूध देती है रोजाना.
  4. बरबरी- एक से 2.5 लीटर दूध रोजाना देती है.
  5. जखराना, सिरोही, तोतापरी, सोजर और सुरती दो से तीन लीटर दूध रोजाना देती है
  6. वैसे तो हर नस्ल के बकरे का मीट बाजार में बिकता है.
  7. लेकिन बरबरी और ब्लैक बंगाल के मीट की डिमांड रहती है!

ट्रक भर-भर के मुनाफा पाने के लिए इस प्रकार करे Goat Farming,ये रही टिप्स

इस प्रकार करे बकरियों का प्रबंध करे

  1. 25 से 30 बकरियों के लिए 20 फीट लम्बे और 20 फीट चौड़े हॉल की जरूरत होती है.
  2. फर्श कच्चा होना चाहिए, जिससे यूरिन जमीन में चला जाए.
  3. फर्श की मिट्टी भुर-भुरी मतलब रेत जैसी होनी चाहिए.
  4. यूरिन और मेंगनी से मीथेन गैस निकलती है.
  5. मीथेन गैस का असर 1.5 से दो फीट की ऊंचाई तक रहता है.
  6. इतनी हाइट पर जब बकरी इसे इन्हेल करती है तो बीमार हो जाती है.
  7. 100 बकरी पर एक महीने में एक ट्रॉली मेंगनी निकलती है.
  8. मेंगनी से भरी एक ट्रॉली एक हजार रुपये की बिकती है.
  9. हरा चारा- 1 से 1.25 किलो तक
  10. भूसा- 1किलो
  11. मक्का, बाजारा, दाल की चूनी, सोयाबीन और मूंगफली केक 350 ग्राम.

Back to top button