ब्यूटी टिप्स

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp,देखे टिप्स

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp,देखे टिप्स पार्टी या इवेंट में गर्ल्स नो या मिनिमल मेकअप नजर आती हैं. नो मेकअप लुक के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. जानें आप किन तरीकों को अपनाकर नेचुरल ग्लो और नो मेकअप लुक पास सकती हैं,आइये आपको मेकउप टिप्स के बारे में आपको बाते है जरुरी बाते तो बने रहिये अंत तक-

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp,देखे टिप्स

Read Also: एक्ट्रेस Janhavi Kapoor रेड कलर की बैकलेस ड्रेस में लगी कतई जहर,देखे वाइरल तस्वीरें

स्किन केयर प्रोसेस (skin care process)

बेदाग MakeUp के लिए आपको स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए. सबसे पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करें और फिर स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर का इस्तेमाल करें.

फाउंडेशन का यूज (use of foundation)

MakeUp में फाउंडेशन का यूज सबसे जरूरी होता है लेकिन नो मेकअप लुक में आप इसे स्किप भी कर सकती हैं. अगर आप फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसके लिए लाइट बेस प्रोडक्ट को चूज कर सकती हैं. ये स्किन से काफी मैच करता है!

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp,देखे टिप्स

क्रीम और वाटर बेस्ट फॉर्मूला (Cream and Water Best Formula)

नो MakeUp लुक के लिए हमेशान क्रीम या वाटर बेस्ट फॉर्मूला का इस्तेमाल करना चाहिए. ये स्किन से मैच करके बेहतरीन लुक देते हैं!

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp,देखे टिप्स

ठीक से कंसील करना (conceal properly)

जिस तरह MakeUp में फाउंडेशन का रोल रहता है ठीक उसी तरह कंसीलर का इस्तेमाल भी किया जाता है. आप इससे डार्क स्पॉट्स को कवर कर सकते हैं और फ्लावलेस मेकअप लुक पा सकते हैं. ध्यान रहे कि आपको इसका भी ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना है!

गर्मियों में नेचुरली ग्लो पाने के लिए इस प्रकार करे MakeUp,देखे टिप्स

लाइटवेट पाउडर (lightweight powder)

MakeUp  के लास्ट में पाउडर लगाया जाता है और यहां भी आपको लाइटवेट प्रोडक्ट को ही चेहरे पर लगाना है. लाइटवेट सेटिंग पाउडर से अपने नो मेकअप लुक को कंप्लीट करें.

Back to top button