टॉप स्टोरीज़

ट्रांसफर ब्रेकिंग : बड़ी संख्या में पटवारियों का हुआ तबादला… 2 साल से अधिक समय से पदस्थ पटवारियों की ट्रांसफर लिस्ट हुई जारी

गरियाबंद 29 नवम्बर 2021। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर जिले के पटवारी हल्कों में दो वर्ष से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ पटवारियों के हल्का में प्रशासनिक दृष्टिकोण से परिवर्तन किया गया है।  उन्हें नवीन पटवारी हल्कों में पदस्थ किया गया है। इस आशय के आदेश संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा जारी किया गया है।

इनका हुआ तबादला

गरियाबंद अनुविभाग अंतर्गत श्री भावेन्द्र कुमार साहू को पटवारी हल्का नंबर 25 खरता व 24 आमदी ’द’ में पदस्थ किया गया है। इसी तरह श्री आशीष चतुर्वेदी 1 बारूका, श्रीमती लीना साहू को 03 हरदी, सुश्री नेहा उईके को 09 मरौदा, श्री प्रमोद पांडे को 18 मदनपुर, श्रीमती रंजीता कश्यप को 14 मैनपुर, 13 सड़क परसुली, श्रीमती निराशा सोरी को 4 घुटकुनवापारा, कुमारी कंचन मरकाम को 12 नहरगांव व 11 तंवरबाहरा, श्री मानसिंह ठाकुर को कार्यालय तहसीलदार गरियाबंद में संलग्न, श्री तेजराम नागेश को 16 नागाबुड़ा व 15 बारूला, श्री दशरथ मांझी को 30 धवलपुरडीह, 29 मोंहदा, 31 आमामोरा, श्री मनोज खरे को 17 फुलकर्रा, श्री लोकेश साहू को 06 मजरकट्टा, श्री ताम्रध्वज दीवान को 19 पीपरछेड़ी व 21 लोहरी, श्री ओंकारसिंह सोरी को 22 गुजरा, श्री तुलेश कोमर्रा को 2 मालगांव, 5 पाथरमोंहदा, श्री गणेश दीवान को 20 दांतबायकला, श्री टीकाराम को त्रिवेन्द्र को 27 बिन्द्रानवागढ़, 28 मरदाकला में पदस्थ किया गया है।

राजिम अनुविभाग अंतर्गत श्री खेमराज सेन को पहनं 4 लचकेरा व 3 रोबा में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार श्रीमती अनुराधा साहू को पहनं 10 परसदाकला व पहनं 13 बेलर, श्री शिवप्रसाद सिन्हा को 12 बारूला व 14 चरौदा, श्री संतोष कुमार ध्रुव 15 कुंडेल, श्री अनुज कुमार ध्रुव को 16 सिर्रीखुर्द, सुश्री भारती देवांगन को 17 बिनौरी, श्री अश्वनी दीवान को 19 बासीन व 18 बोरसी, श्री सुशील साहू को 20 पोखरा, सुश्री बिशाखा डोंगरे को 21 परसदाजोशी, श्री भगवती साहू को 22 अरण्ड व 23 रावड़, श्री रविन्द्र सिन्हा को 24 पितईबंद, श्री विकास सिंह ठाकुर को 25 राजिम, श्रीमती प्रमीला गिलहरे को 26 कोमा, श्रीमती उषा किरण साहू को 30 लंफदी व 27 बेलटुकरी, श्री अभिषेक चतुर्वेदी को 31 सुरसाबांधा व 29 बरोण्डा, श्री जलंधर भोई को 33 कोपरा, श्री अजय बघेल को 34 देवरी, श्री नरेन्द्र साहू (जूनियर) को 35 कौंदकोरा, श्री कोमल राम वर्मा को 36 रोहिना व 37 तरीघाट, श्री राकेश साहू को 38 लोहरसी तथा सुश्री मनीषा साहू को पहनं. 39 भेण्ड्री (रवेली) में पदस्थ किया गया है।
अनुविभाग छुरा अंतर्गत श्री अवध राम यदु को पटवारी हल्का नंबर 3 साजापाली, श्री धनेश ध्रुव को 31 कसिंघी व 33 कुड़ेरादादर, श्री शिवकुमार ध्रुव 6 परसदाखुर्द व 7 दादरगांव (पुराना), श्री प्रवीण उईके को 14 खड़मा व 10 सारागांव, सुश्री नेहा सेन को 28 दुल्ला, श्रीमती रेखा ध्रुव को 25 खरखरा, श्री मनीष पारकर को 22 गायडबरी, श्री पेनेंन्द्र साहू को 15 सांकरा व 16 फूलझर, श्री नरेन्द्र साहू को 19 पोंड व 20 घटकर्रा, श्री कमलेश सिन्हा को 32 रसेला व 34 पण्डरीपानी गोंड, श्री टकेश्वर वर्मा को 18 पाण्डुका, श्री राजेश माण्डले को 13 रानीपरतेवा व 12 खैरझिटी, श्री लोकेश्वर साहू को 1 अकलवारा, श्री ईमरान खान को 17 कुरूद व 35 कुटेना, सुश्री आरती साहू को 29 कोसमी, सुश्री मधुबाला भौतेकर को 23 मड़ेली, सुश्री रेणु ठाकुर को 21 अतरमरा, श्री टकेश निषाद को 8 चरौदा व 9 मोंगरा, श्री विजय कुमार सोनी को 27 सेम्हरा और श्री झामन यादव को पटवारी हल्का नम्बर 36 केंवटीझर में पदस्थ किया गया है।

अनुविभाग मैनपुर अंतर्गत श्री गुलशन यदु को पटवारी हल्का नम्बर 05 मैनपुरखुर्द एवं 04 मैनपुरकला, श्री दीलिप को 08 शोभा, 09 गौरगांव, कुमारी मीरा टंडन को 01 देहारगुड़ा, कुमारी लेखनी कंवर को भाठीगढ़, श्री नरेश कुमार ध्रुव को 02 गोपालपुर व 10 गोना, श्री शेखर बांधे को 13 इंदागांव व 16 चिखली, श्री हेमन्त कुमार साहू को 15 सगडा व 14 फरसा, श्री भुवन लाल यदु को 33 बजाडी व 35 धोबनमाल, कु.देवन्तीन को 17 सरनाबहाल व 23 खरीपथरा, श्री प्रदीप कुमार को 19 गोहरापदर, 31 बुरजाबहाल एवं 34 मुचबहाल, श्री राकेश कुमार ठाकुर को 24 मुड़ागांव व 27 सरगीगुड़ा, कु. रामेश्वरी ठाकुर को 19 खोखमा व 37 सिहारलटी, श्री हेमेन्द्र सिन्हा को 25 भेजीपदर व 20 गोलामाल, श्री बेलार खान को 18 गोढियारी व 22 मुड़गेलमाल, श्री तिलक शांडिल्य को 26 उरमाल व 28 काण्डेकेला में पदस्थ किया गया है।
देवभोग अनुविभाग अंतर्गत  ब्रम्हासिंह मरकाम को पटवारी हल्का नम्बर 25 बरही व 26 उसरीपानी, सुश्री रमुला नेताम को 18 माडागांव व 23 डुमरबहाल , पुरूषोत्त्म सोरी को 01 सीनापाली व 02 बरकानी, सुश्री बनिता मरकाम को 19 कुम्हडईकला व 16 मुंगिया, श्री ओमप्रकाश ठाकुर को 24 झाखरपारा व 20 दहीगांव, श्रीमती दीपमाला ठाकुर को 27 गंगराजपुर व 03 सुकलीभाटा (पु.), श्री मुकेश नेताम को 08 सितलीजोर व 05 माहुलकोट, श्री शिवा कुमार रात्रे को 12 लाटापारा व 13 खुटगांव , श्री भानुप्रताप सोरी को 14 देवभोग व 11 घोघर तथा श्री खीरलाल ध्रुव को 07 धौराकोट व 17 भतराबहली को नवीन स्थान पदस्थ किया गया है और राजिम अनुविभाग अंतर्गत श्रीमती क्षत्राणी वर्मा को 27 बेलटुकरी में पदस्थ किया गया है।

Back to top button