जॉब/शिक्षाहेडलाइन

CG JOB : पटवारी भर्ती को लेकर ये है बड़ी अपडेट…. इन दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों को होना होगा उपस्थित

कोरबा/नारायणपुर 16 अगस्त 2022। पटवारी भर्ती 2022 परीक्षा परिणाम के उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों का दस्तावेज सत्यापन अब 22 एवं 23 अगस्त को कार्यालयीन समय पर कलेक्टोरेट कोरबा के सभा कक्ष में किया जाएगा। पूर्व में जारी मेरिट सूची को निरस्त करते हुए संशोधित मेरिट सूची तैयार की गयी है। संशोधित मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए अपने मूल दस्तावेज जैसे 10 वीं, 12वीं कक्षा की अंकसूची, जाति, निवास प्रमाण पत्र, कम्प्यूटर उत्तीर्ण प्रमाण पत्र सहित निर्धारित तिथि में उपस्थित होने की सूचना दी गयी है। चयन सूची वरिष्ठता के आधार पर तैयार की जाएगी। निर्धारत तिथि एवं समय पर अनुपस्थित अभ्यर्थियों के सत्यापन संबंधी दस्तावेजों पर पुनः विचार नही किया जाएगा। पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 में सम्मिलित विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने की भी सूचना दी गयी है।

नारायणपुर : व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर के कक्ष क्रमांक 53 में 22 अगस्त 2022 को समय प्रातः 11 बजे निर्धारित की गई है। जिसमें अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं), कम्प्यूटर अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ आहुत किया गया है।

Back to top button