ब्यूरोक्रेट्सहेडलाइन

CG NEWS – कलेक्टर कांफ्रेंस : अगले महीने के पहले सप्ताह में होगी कलेक्टर कांफ्रेंस… प्रमुख सचिव ने भेजा सभी कलेक्टरों को पत्र …

रायपुर 18 अगस्त 2022। छत्तीसगढ में अगले महीने कलेक्टर कांफ्रेंस होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टरों से योजनाओं का फिडबैक लेंगे, वहीं जिलों के परफार्मेंस का भी आकलन करेंगे। कलेक्टर कांफ्रेंस का जिक्र करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को पत्र भेजा है।इधर, कलेक्टर कांफ्रेंस को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कलेक्टरों को जो पत्र भेजा गया है, उस पत्र में भी इस बात का उल्लेख है कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में कलेक्टर कांफ्रेंस होने वाली है। प्रमुख सचिव ने कलेक्टर को भेजे पत्र में लिखा है कि ….

“सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में होने वाली कलेक्टर काँफ्रेंस में आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा का महत्वपूर्ण बिंदु रहेगा। आप इसके पूर् अपने जिले के नवीन उन्नयन किये जाने वाले सभी विद्यालयों की सूची, प्रत्येक विद्यालय के अन्नयन के लिए किसी आर्किटेक्ट द्वारी गयी योजना और कार्य आरंभ करने की प्रशासकीय स्वीकृति डीपीआई के माध्यम से भेजें”

सबसे ज्यादा दंतेवाड़ा और बस्तर में खुलेंगे स्कूल

कांकेर में 36 स्कूल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बनेंगे। वहीं, जशपुर में 5, बीजापुर में 30, बिलासपुर में 18, बस्तर में 50, बलौदाबाजार में 18, बलरामपुर में 5, बेमेतरा में 1, नारायणपुर में 4, धमतरी में 12, दुर्ग में 18, दंतेवाड़ा में 54, जांजगीर में 5, कवर्धा में 2, कोंडगांव में 10, कोरिया में 6, कोरबा में 42, गरियाबंद में 8, जीपीएम में 4, मुंगेली में 2, महासमुंद में 1, राजनांदगांव में 2, सरगुजा में 9, सुकमा में 10, रायगढ में 45, बालोद में 15, सूरजपुर में 6, रायपुर में 10,

Back to top button