हेडलाइन

CG- अरूण सिसोदिया को पार्टी का नोटिस, करोड़ों के घोटाले का लगाया था आरोप, अब पार्टी ने तीन दिन में मांगा जवाब

CG Congress Scam: विधानसभा चुनाव के बाद से ही पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। लगातार बागी बोल सुनायी पड़ रही है। जहां राजनांदगांव की सभा में पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने भूपेश बघेल की भरे मंच पर फजीहत कर दी और अब पार्टी के ही दिग्गज नेता ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल की पोल खोलकर रख दी है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं के होश उड़ हुए हैं। वहीं आरोप लगाने वाले कांग्रेस अरूण सिसोदिया को पार्टी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने रामगोपाल अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पीसीसी चीफ की अनुमति के बिना ही भूपेश बघेल के रिश्तेदार और सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया को करोड़ों रुपए का भुगतान किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज का पत्र लिखा है और रामगोपाल अग्रवाल को पार्टी से निकालने की मांग की है। अब पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए अरूण सिसोदिया को नोटिस जारी किया है।

Back to top button