क्राइम

CG- दिनदहाड़े 15 लाख रूपये की लूट : बैंककर्मी से नोटों से भरा बैग लूटा…जाते-जाते स्कूटी भी लेकर भागे….. बैंक में जमा कराने जा रहा था पैसा

दुर्ग 13 अक्टूबर 2021। दुर्ग मे दिन दहाड़े लाखों की लूट से सनसनी फैल गयी। लूट की वारदात उस वक्त हुई, जब इंडियन बैंक के चीफ कैशियर कैश लेकर दूसरे ब्रांच में जमा कराने जा रहा था। नोटों से भरे बैग के साथ-साथ लूटेरे कैशियर की एक्टिवा भी लेकर भाग गये। घटना दुर्ग के संतराबाड़ी उजाला भवन के पास की है। जानकारी के मुताबिक मोहन नगर थाना क्षेत्र में इंडियन बैंक का चीफ कैशियर राहुल चौहान 15 लाख रुपये लेकर कसारीडीह ब्रांच जा रहा था। उसी दौरान दुर्ग के संतराबाड़ी उजाला भवन के पास इंडियन बैंक के हेड कैशियर से तीन नकाबपोश लुटेरों ने 15 लाख रुपए बंदूक की नोक पर लूट

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना बुधवार सुबह लगभग 10.10 बजे की है। इंडियन बैंक संतराबाड़ी का कैशियर राहुल चौहान एक्टिवा की डिक्की में 15 लाख रुपए लेकर कसारीडीह ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए निकला था।  रास्ते में एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवकों ने उसे रोका और फिर बंदूक की नोंक पर गाड़ी और पैसा लूटकर फरार हो गए।

घटना के बाद लूटकर फरार होते लूटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा में सवार बैंक कर्मी आगे जाता हुआ और उसके पीछे एक बाइक में सवार तीन युवक मुंह में कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहे हैं। नकाबपोश तीनों लूटेरों की तलाश के ले नाकेबंदी कर दी गयी है।

Back to top button