हेडलाइनबिग ब्रेकिंग

CG- दो सस्पेंड: समिति की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई, दो कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड, ये थे आरोप

CG- दो सस्पेंड: समिति की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई, दो कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड, ये थे आरोप बिलासपुर 26 फरवरी 2024। लापरवाही के मामले में दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। समिति की अनुशंसा पर सहायक ग्रेड 2 निर्मल शुक्ला और सहायक ग्रेड 3 समीर कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। दोनों को सस्पेंड करने के बाद तहसील कार्यालय पचपेड़ी में पदस्थ किया गया है। दरअसल उच्च न्यायालय, छ०ग० बिलासपुर में दर्ज प्रकरण डब्लूए कमाक- 88/2024 में पारित आदेश के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर के न्यायालय के प्रकरणों के निरीक्षण के संबंध में गठित समिति ने प्रतिवेदन दिया था।

प्रतिवेदन के मुताबिक  वाचक की हैसियत से समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बिलासपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) की गंभीर लापरवाही मिली थी। इन दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की गयी थी, जिसके बाद समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बिलासपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय तखतपुर (वाचक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर) को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम-1966 के नियम-9 के अधीन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में समीर कुमार तिवारी, सहायक ग्रेड-3 एवं निर्मल शुक्ला, सहायक ग्रेड-2 का मुख्यालय तहसील कार्यालय पचपेड़ी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Back to top button