सबकी बोलती बंद करने आ गए Xiaomi के 2 धाकड़ मोबाइल, कैमरा ऐसा की कर दे सबकी छुट्टी
शाओमी ने दो तगड़े फोन शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है. इन फोन को कंपनी ने MWC 2024 इवेंट के दौरान पेश किया है, और इसके अलावा इवेंट में शाओमी पैड 6S Pro 12.4, शाओमी वॉच S3, शाओमी स्मार्ट बैंड 8 प्रो और शाओमी वॉच 2 को भी पेश किया गया है. आइए जानते हैं दोनों फोन में क्या खासियत है. शाओमी 14 में कर्व्ड बैक पैनल मिलता है. फोन में 6.36 इंच का क्रिस्टलRes AMOLED डिस्प्ले और अल्ट्रा-थिन बेजल दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो शाओमी 14 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन कैमरा Leica Summilux ऑप्टिक्स के साथ आता है. इसमें Leica 14mm अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का रेजोलूशन मिलता है.
सबकी बोलती बंद करने आ गए Xiaomi के 2 धाकड़ मोबाइल, कैमरा ऐसा की कर दे सबकी छुट्टी
Read more: Rimac Nevera है रिवर्स में सबसे तेज दौड़ने वाली कार,जाने क्या है खासियत
फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर शामिल है. ये शाओमी HyperOS पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 4160mAh बैटरी मिलती है जो कि 90W हाइपरचार्ज और 50W वायरलेस हाइपरचार्ज के साथ आता है.
Xiaomi 14 Ultra की खासियत
ये फोन मजबूत एलूमिनियम फ्रेम के साथ आता है. इस फोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 3200×1440 पिक्सल के साथ आता है. इसमें 1-120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है, और ये 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
सबकी बोलती बंद करने आ गए Xiaomi के 2 धाकड़ मोबाइल, कैमरा ऐसा की कर दे सबकी छुट्टी
Read more: Toyota इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री 50 हजार के पार, कीमत इतने लाख से शुरू
कैमरा के तौर पर इसमें क्वाड कैमरा मिलता है. इसमें Leica ऑप्टिक के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सलका फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें कैमरा के कई एडवांस फीचर मिलते हैं. शाओमी 14 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज के तौर पर इसमें दो मॉडल है, और इसकी शुरुआती कीमत 999 यूरो है.
पावर के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा में 5300mAh की बैटरी है. बता दें कि कंपनी भारतीय बाज़ार में सिर्फ शाओमी 14 लाएगी और इसकी कीमत की उम्मीद की जा रही है कि इसके 75000 रुपये में लॉन्च किया जाएगा. शाओमी 14 को भारत में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.