हेडलाइन

CG VIDEO – तेंदुए का आतंक : तेंदुए की खौफ के चलते यहाँ रतजगा कर रहे ग्रामीण,लगातार कर रहा गाय,बछड़े मुर्गे का शिकार…बीते रात भी ग्रामीणों ने यहाँ…

धमतरी 23 अगस्त 2023|धमतरी के वनांचल इलाके के गेदरा गाँव में इन दिनों तेंदुआ ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है। आलम यह है कि यहाँ के ग्रामीण दहशत में रतजगा कर गाँव की रखवाली कर रहे है। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से इस गाँव में शाम होते ही तेंदुए की एंट्री हो जाती है। लिहाजा यहाँ के ग्रामीण डर के साये कि बीच रात गुजार
रहे है।

बताया जा रहा है कि गेदरा में बीते कई दिनों से शाम के बाद से ही तेंदुआ गाँव की बस्तियों में घुसकर घरों से गाय,बछड़े,मुर्गे और कुत्ते का लगातार शिकार कर अपना निवाला बना रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण परेशान है और काफी डरे हुए है…वहीं तेंदुए की मौजूदगी से थर्राये ग्रामीणों ने अब तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान में छोड़ने की मांग वन विभाग से की है। बताते है कि यहाँ रात होते ही तेंदुआ गाँव में तेंदुए की एंट्री हो जाती है,बीते कल और उसके एक दिन पहले भी तेंदुआ ने गाँव के घरों से मवेशियों का शिकार कर लिया। वहीं बीते यानी मंगलवार की रात गाँव में घुसा था,जिसके चलते ग्रामीण एकजुट होकर रात जागरण कर रहे है। वहीं तेंदुआ से बचने डरावनी,पुतला बनाकर गाँव के पास रखा गया है।

गेदरा सरपंच प्रेमलाल सलाम ने बताया कि तेंदुआ गाँव में घुसकर घरों से लगातार कर मवेशियों,मुर्गे और कुत्ते का शिकार कर रहा है। किसी दिन ग्रामीणों के ऊपर हमला ना कर दे इसलिये ग्रामीण दहशत में है.. और रात जागरण कर समय गुजार रहे है,मैंने गाँव में लाइट की व्यवस्था करने को कहा है। वहीं हम लोगों ने तेंदुआ को पकड़कर अन्य स्थान में छोड़ने की मांग वन विभाग से की है। इस मामले में बीड़गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि हमारी टीम गाँव में लगातार जा रही है। बीते रात में भी हमारी टीम गाँव में पहुँचकर तेंदुए की निगरानी कर लोगों को अलर्ट किया है। मैंने आवेदन को डिवीजन कार्यालय में फारवर्ड किया है। जैसे उनका निर्देश मिलेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी…

Back to top button