हेडलाइन

‘रामायण से पहले मैंने अरूण गोविल की फिल्म देखी है’…मुख्यमंत्री ने टीवी के राम-सीता की तारीफ की…दीपिका बोली- मैं तो छत्तीसगढ़ की बहू हुई ना…

रायपुर 5 अक्टूबर 2022। WRS ग्राउंड में आज भव्य रावण दहन का कार्यक्रम हुआ। टीवी सीरियल रामायण के राम सीता दीपिका चिखलिया और अरूण गोविल की मौजूदगी में इस बार का रावण दहन बेहद खास हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। कार्यक्रम में अपने संबोधन में माता कौशल्या के मंदिर का जिक्र दीपिका चिखलिया ने किया। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रावन दहन के दौरान अपने संबोधन में दीपिका ने कहा कि …..


जब मैं यहां आ रही थी तो मीडिया ने पूछा कि आप माता कौशल्या की जन्मस्थली और भगवान राम के ननिहाल आयी है, कैसा लग रहा है आपको …मैंने कहा कि आप ये क्यों नहीं कह रहे कि आप अपने ससुराल आयी है… आपलोग मुझे छत्तीसगढ़ की बहू मानते हैं ना…

दीपिका चिखलिया, अभिनेत्री


वहीं अरूण गोविल ने रामायण सीरियल में राम और रावण के संवाद को सुनाकर एक बार फिर सभी के जेहन में रामायण की यादें ताजा कर दी। अरूण गोविल ने कहा कि रामायण को सिर्फ एक सीरियल के रूप में देखने के बजाय रामायण में जुड़े तथ्यों से सीख लेने की जरूरत है। अरूण गोविल ने कहा कि रावण सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि अहंकार का प्रतीक है। धन और पावर लोगों की मति को भ्रष्ट कर देता है, इसलिए अपने मन में कभी अहंकार को नहीं पलने देना चाहिये।


वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में अरूण गोविल और दीपिका चिखलिया के किरदार का जिक्र करते हुए कहा कि राम सीता के किरदार को जीवंत बनाकर इन दोनों महान कलाकार ने जीवंत कर दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अरूण गोविल के बारे में कहा कि

मैं रामायण सीरियल के पहले भी अरूण गोविल जी को जानता था, उनका पहला सीरियल विक्रम बेताल भी मैंने देखा है, फिर वो एक फिल्म में आये..उसके बाद जो दूसरी फिल्म उनकी आयी कि सावन को आने दो, वो मैने देखी है और फिर उसके बाद तो रामायण सीरियल में अपने राम के किरदार से श्रेष्ठ कर दिया। दीपिका चिखलिया के बारे में मैं रामायण के पहले नहीं जानता था

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री

Back to top button